सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्तालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा हैI जिसके परिणामस्वरुप सीमा शुल्क (निवारण) पटना के द्वारा तस्करी कोशिश की अनेकों घटनाओं को नाकाम करते हुए अनेकों सामानों की जब्तियां की गयी हैं।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इसी कड़ी में दिनांक 28.04.2025 को दो बड़ी करवाई की गयी जिसमें 3510 किलोग्राम विदेशी मूल का सुपारी एवं एक पिकअप भान से सरसों तेल की जब्तियाँ की गई जिसका कुल अनुमानित मूल्य रूपये 26.68 लाख रुपये है।
इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना को यह गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के एसएलआर से 40 बोरा (3510 किलोग्राम) विदेशी मूल का सुपारी रेलवे रसीद के द्वारा दिमापुर से कानपुर के लिए बुक किया गया है जो बिहार के रास्ते वगैर किसी वैध कागजात के तस्करी कर ट्रेन से कानपुर ले जाई जा रही है जिसे सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना के अधिकारियों द्वारा पाटलिपुत्रा स्टेशन पर दिनांक 28.04.2025 को ट्रेन से उतारकर सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया। जब्त किए गए सुपारी का अनुमानित मूल्य 17.55 लाख रूपये है l उपरोक्त कारवाई सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण), मुख्यालय पटना के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई ।
इसके अतिरिक्त अन्य दुसरे करवाई में सीमा शुल्क प्रामंडल, मोतिहारी के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के समीप सिकटा बाज़ार के पास से एक बोलेरो पिकअप वान संख्या BR-22GC-0209 से अलग अलग मात्र में पैक किए हुए सरसों तेल बरामद किया जिसे अवैध तरीके से बिना किसी वैध कागजात के भारत से नेपाल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था जिसको विफल करते हुए सीमा शुल्क प्रामंडल, मोतिहारी अधिकारीयों ने सीमा शुल्क अधिनियम के तहत वाहन सहित जब्त कर लिया जिसका गाड़ी सहित कुल अनुमानित मूल्य 9.13 लाख रूपये है। उपरोक्त कारवाई सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) प्रमंडल मोतिहारी के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई । फ़िलहाल इस बात की छान बीन की जा रही है कि उक्त तस्करी में कौन- कौन लोग शामिल हैं l इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरुरी कार्रवाई की जा रही है।
इस पूरे प्रकरण का अहम पहलू यह है कि आयुक्त, सीमा शुल्क पटना के दिशानिर्देश में तस्करी को रोकने के लिए पटना सीमा शुल्क के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैl माननीय आयुक्त महोदय ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके। इस सम्बन्ध में आयुक्त महोदय ने यह भी बताया की तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।