राजद सुप्रीमो के आगामी 6 जून को पलामू आगमन की सूचना से कार्यकर्ताओं में जोश- जिला अध्यक्ष

केवल सच – पलामू
मेदनीनगर- स्थानीय स्वागत होटल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पलामू आगमन की तैयारियों को लेकर राजद जिला कमेटी ने एक प्रेस वार्ता की। ज्ञात हो कि राजद सुप्रीमो चुनावी सभा में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नामजद हैं उन्हें 7 जून को यहां की अदालत में पेश होना है। राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारे सुप्रीमो का आगमन 6 जून को होगा उनका स्वागत हमारा छात्र संगठन, युवा संगठन और जिला कमेटी के सारे पदाधिकारी, कार्यकर्ता पूरी भव्यता के साथ करेंगे । लालू यादव का रात्रि विश्राम स्थानीय परिसदन भवन में होगा एक प्रश्न के जवाब में जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे झारखंड में पलामू राजद सबसे मजबूत स्थिति में है जो पूरे झारखंड को दशा और दिशा प्रदान करता है। कार्यक्रम में प्रदेश कमेटी के शमी अहमद, मीडिया प्रभारी संतोष यादव, शिवपसाद, नंदकिशोर आदि कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।