किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ईद पर्व को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

1000 से ज्यादा का 126 के तहत भरा जा रहा बंध पत्र

किशनगंज,28मार्च(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, ईद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि पर्व को लेकर अपने अपने थाना क्षेत्रों में पूरी तरह से सतर्कता बरतेंगे। माहौल बिगाड़ने वालों को पूर्व में ही चिन्हित करेंगे। ऐसे लोगों की पूर्व से ही सूची बनाएंगे।

पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर विशेष रूप से चौकसी बरतेंगे। सुरक्षा को लेकर जिले के चिन्हित स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वैसे स्थल जहां मेले आदि का आयोजन किया जाता है। वैसे स्थानों की सूची बनाये जाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है। ताकि सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनाती की जा सके। सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों को बुलाकर विचार विमर्श भी किया जा रहा है।

वही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए साइबर सेल सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर निगरानी बरतेगी। किसी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

एसपी सागर कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया में किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे। वही एहतियातन थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

गौर करे कि पर्व को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर ऐसे लोग जिनके विरुद्ध पूर्व से मामला दर्ज है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि जिले में 1 हजार से ज्यादा लोगों के विरुद्ध 126 का प्रस्ताव भेजा गया है। इनके बंध पत्र भरे जाने की कार्रवाई जारी है। वहीं ऐसे आरोपी जो फरार है उनकी गिरफ्तारी का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!