केन्द्रीय बजट ‘आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार’ के सपनों को नई उड़ान देगा – उमेश सिंह कुशवाहा।
मुकेश कुमार/बिहार जद (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को बयान जारी कर आम बजट को ‘आत्मनिर्भर भारत और विकसित बिहार’ के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट करार दिया। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताते हुए कहा कि बजट में बिहार के उत्थान और कल्याण को विशेष प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश में केन्द्रीय मखाना बोर्ड का गठन, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना, पटना आईआईटी का विस्तार एवं पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा, जिससे तकरीबन 50 हजार हैक्टेयर जमीन को सिंचाई का फायदा मिलेगा।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह बजट देश एवं बिहार के आधारभूत संरचनाओं को मजबूती और आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करेगा। गरीब, युवा, किसान, महिला एवं व्यापारी वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर केन्द्रीय बजट में अनेकों कल्याणकारी, जन-हितैषी और विकसोन्मुखी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करना के लिए डबल इंजन वाली एनडीए सरकार प्रतिबद्ध और संकल्पबद्ध है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारा बिहार लगातार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और आने वाला पांच साल प्रदेश के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि सालाना 12 लाख रुपये तक इनकम टैक्स की छूट से देश के मिडिल क्लास को सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा। केंद्र सरकार का यह निर्णय ऐतिहासिक एवं स्वागत योग्य है।