भोजपुर :-मोबाईल लूट में संलिप्त 02 अपराधकर्मी लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार।…

गुड्डू कुमार सिंह /आरा:-वादी राजाधारी यादव, पिता-पर्वत यादव, ग्राम अवलेखी टोला, थाना-बड़हरा, जिला-भोजपुर को समय करीब 08:40 बजे अपने मोटरसाईलिक से ब्रह्मपुर जाने के कम में NH-922 बिहियों अंडरपास के उपर एक मोटरसाईकिल से बिना नम्बर प्लेट के जिस पर सवार तीन व्यक्ति 1. सोनू सोनार उर्फ नरेन्द्र प्रसाद, पे०-राजकिशोर प्रसाद 2. अजय यादव, पे०-स्व० विरेन्द्र यादव एवं 3. एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी को रोक कर पिटने तथा उनका मोटरसाईकिल को छिनकर भाग गये।
इस संबंध में वादी के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर बिहिया थाना कांड सं0-318/2024, दिनांक-15.10.2024, घारा-309 (4) बी०एन०एस० किया गया है।
थानाध्यक्ष बिहिया के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रेड /छापामारी कर उक्त घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को ग्राम-लच्छु टोला, थाना-मुफस्सिल एंव बिहिया थानान्तर्गत ग्राम-सौन्डउर जिला-भोजपुर से गिरफ्तार किया गया तथा इसके पास से 02 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया हैं।
पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम(1) सोनू, सोनार उर्फ नरेन्द्र प्रसाद, पे० राजकिशोर प्रसाद, सा० लच्छु टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला-भोजपुर। (ii) अजय यादव, पे०-स्व० विरेन्द्र यादव सा० सौन्डउर, थाना-बिहिया, जिला-भोजपुर बताया गया
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू सोनार उर्फ नरेन्द्र प्रसाद, पे० राजकिशोर प्रसाद, सा० लच्छ टोला, थाना मुफस्सिल, जिला भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार हैं-
शाहपुर (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-272/23, दिनांक 18.06.2023, धारा-30 (ए) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संसो० अधी०-2018 एवं 25 (1-6) a/26/35 आर्म्स एक्ट। शाहपुर (बहोरनपुर ओ०पी०) थाना कांड सं0-70/24, दिनांक-29.09.2024, धारा-30 (ए) बिहार महा
निषेध उत्पाद संसो० अधी०-2018 आरा मुफस्सिल थाना कांड सं०-202/23, दिनांक 12.05.2023, धारा-30 (ए०) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संसो० अधी०-2018