रणनीति

नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपने दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं हैं तेजस्वी: अशोक चैधरी।…

तेजस्वी यादव की प्रदेशव्यापी यात्रा से राजद को कोई फायदा नहीं होगा: मदन सहनी।...

पटना डेस्क :-शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के माननीय ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चैधरी एवं माननीय समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए माननीय मंत्री श्री अशोक चैधरी ने कहा कि जद(यू0) झारखंड विधानसभा का चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। इस दिशा में हमारे गठबंधन के सहयोगी दलों से बातचीत भी जारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में श्री तेजस्वी यादव की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि वे अकारण पूरे मानसून सत्र से गायब रहे, उन्हें आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। श्री अशोक चैधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव प्रदेशव्यापी यात्रा पर निकलेंगे तो उन्हें हर गांवों एवं टोलों में बदले हुए बिहार का तस्वीर दिखेगा। उनके माता-पिता के शासनकाल में प्रदेश की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है।

माननीय मंत्री श्री मदन सहनी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 के बाद अपराध पर अंकुश लगाने का काम किया है और आज बिहार की विधि-व्यवस्था भी पूरी तरह से दुरुस्त है। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री तेजस्वी यादव आभार यात्रा पर जाने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं लेकिन आने वाले दिनों में राजद को इससे कोई राजनीतिक फायदा नहीं होगा। 5 दिनों तक बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चला लेकिन वे एक दिन भी सदन में नजर नहीं आये। श्री तेजस्वी यादव से बिहार की जनता को कोई उम्मीद नहीं है, उन्हें सिर्फ वोट के समय जनता की याद आती है।

इस मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री लोकप्रकाश सिंह मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button