राष्ट्रीय जनता दल के नेता मो खालिद के इंतकाल (निधन) पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित राजद परिवार के वरिष्ठ नेताओं ने गहरे रंजो-गम का इजहार किया है।…
सोनू कुमार/पटना :राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व उपाध्यक्ष मो खालिद के इंतकाल (निधन) पर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने गहरे रंजो- गम का इजहार किया है। और कहा कि अल्लाह मरहुम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुकाम आता करें, अमीन सुम्मा आमीन !
इनके इंतकाल (निधन )पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद,पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री श्री तेज प्रताप यादव,प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनवर आलम सहित अन्य नेताओं ने इनके इंतकाल (निधन ) पर गहरे रंजो-गम (शोक संवेदना ) का इजहार करते हुए कहा कि इनके इंतकाल (निधन )से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में अपूर्णीय क्षति हुई है ,और जो इनके नहीं रहने से खालीपन आया है, उसकी भरपाई मुमकिन नहीं है। इनके इंतकाल से राजद परिवार काफी गमजदा है। इनके परिवार को अल्लाह सब्र जमील अता करे। मालूम हो कि हृदय गति रुक जाने से पटना के बिग हॉस्पिटल में इन्होंने आखिरी सांस ली ।