प्रमुख खबरें

*फलों और सब्जियों से नहीं फैलता कोरोना* ।।…

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, 18 अक्टूबर :: आम लोगों में ज्यादा डर कोरोना वायरस का फल और सब्जियों को लेकर बैठ गया। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने तो फल और सब्जियों को जब्त कर फिंकवा भी दिया था, लेकिन डॉक्टर्स ने रिसर्च के बाद दावा किया है कि कोरोना सब्जियों और फलों से नहीं फैलता है।

डब्ल्यूएचओ और सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (सीडीसी) भी कहा है कि सब्जी या फलों के कारण संक्रमण नहीं फैलता है। इसके बावजूद लोगों डर बना हुआ है। और लोग आलू-प्याज से काम चला रहा है। आलू-प्याज का असर ऐसा हो रहा है कि लोग शुगर सहित अन्य बीमारियों के मरीजों को अब दूसरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अब लॉकडाउन में छुट मिलने के कारण आमलोगों में डर-भय लगभग खत्म हो गया है। आए दिन बाजारों में चहल पहल जारी है और लोग अपने मनमुताबिक निर्भीक होकर खरीदारी कर रहे हैं।
दुकानदारों ने नवरात्रि के अवसर पर दुकान से लेकर फुटपाथ तक दुकानें सज़ा रखी है और लोग अपनी मनपसंद के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारी करते वक्त लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं देखा जा रहा है और तो और डिस्टनसिंग भी लोग कायम नहीं रख रहें हैं।

बाज़ार में शायद कोई ऐसा मार्ग दिखे जिस पर गाड़ियों की भीड़ (जाम) न मिले। उदाहरण के तौर पर पटना जंक्शन, न्यू डाकबंगला, एक्जीबिशन रोड, भट्टाचार्या रोड, पिरमुहानी, कदमकुआं, बाकरगंज, मघुआटोली, कंकड़बाग बस स्टैण्ड…..आदि।

अब तो प्रशासन भी केवल वाहन चालकों के कागज़ात चेकिंग अभियान को ही चला रखा है। प्रशासन अब मास्क चेकिंग या डिस्टनसिंग पर ध्यान नहीं दे रहा है और लोग इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे भी बिहार से कोरोना दिनों दिन कम हो रहा है। इससे ऐसा लगता है कि बिहार विधान सभा चुनाव समाप्त होते होते कोरोना बिहार से पुरी तरह खत्म हो जायेगा।

———–

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!