ताजा खबर

जमशेदपुर, बेल्डिह चर्च स्कूल द्वारा JRD Tata Sports Complex स्टेडियम में वार्षिक खेल कूद दिवस का किया गया आयोजन , मुख्य अतिथि श्रीमती रुना राजीव कुमार ने किया उद्घाटन ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, चर्च स्कूल बेल्डिह द्वारा RD Tata Sports Complex स्टेडियम में वार्षिक खेल कूद दिवस का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती रुना राजीव कुमार | Corporate Communications (RM & Jharkhand) के प्रमुख एवं मार्च- पास्ट के निर्णायक विशेष अतिथि श्री प्रीतम ठाकुर (हवलदार इंस्ट्रक्टर 37 बटालियन NCC) रहे। रेव, मनोज चरण की प्रार्थना के द्वारा इस कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्या श्रीमती एस्तर मोहंती के द्वारा अतिथि स्वागत संबोधन भाषण दिया गया। विद्यालय के सचिव श्री सुजीत चंद्र दास के उत्साहवर्द्धक भाषण ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाया एवं विद्यालय के खेल-कूद संबंधित गतिविधियों से सब अवगत हुए। मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय के ध्वजारोहन के पश्चात् कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विधार्थियों ने मार्च पास्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तत्पश्चात् ध्वजों को एकत्रित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खेल कार्यक्रम के लौ को प्रज्वलित करने के पश्चात कक्षा बारहवीं के आशीष, आस्था, सुफियान, सुमीत, कक्षा ग्यारहवीं की सलोनी एवं कक्षा सातवीं की शीतल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह संपादित हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने उत्साहवर्द्धक भाषण के द्वारा बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ करने की उद्घोषणा की तत्पश्चात गुब्बारे वायुमंडल में छोड़े गये। प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1.2.3 एवं कक्षा 4.5.6) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट कवायद प्रस्तुत की। प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के मध्य खेल-कूद के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया तत्पश्चात इनके मध्य पारितोषक वितरण किये गये। उप-प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला जोशुआ ने अपने स्वागत भाषण द्वारा इस वार्षिक खेलकूद दिवस के समापन समारोह के अतिथि श्री किशोर कौशल (IPS) (Senior Supriendent of Police East Singhbhum Jamshedpur) का अभिनंदन कर उन्हे गुलदस्ता और स्मारकचिन्ह प्रदान किये। सम्मानित अतिथि डा० हसन इमाम मल्लिक (International Handball Coach Tata steel) ने अपने उत्साहवर्धक भाषण द्वारा विजेताओं को बधाई दी एवम् खेल-कूद के महत्ता को बताये। सह-संयोजिका श्रीमती एलिना घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज-अवरोहण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button