अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

झारखंड : प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ हड़ताल में गया आइएमए…

कोडरमा जिला अंतर्गत पंजीकृत धनवंतरी अल्ट्रासाउंड मशीन को किया गया सील उसकी संचालिका डॉ सीमा मोदी को किया गया गिरफ्तार।

धनवंतरी अल्ट्रासाउंड की संचालिका डॉ सीमा मोदी का पक्ष।

झारखंड झुमरीतिलैया PCPNDT सेल के जिला समुचित पदाधिकारी एवं उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन के निर्देशानुसार सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित झुमरीतिलैया में पंजीकृत धनवंतरी पंजीकृत लिंग जांच एवं चयन करते हुए रंगे हाथ डॉ० कुमारी सीमा व उसकी महिला दलाल अनिशा को बोगस ग्राहक को व सहयोगी महिला द्वारा दी गई 7000 राशि नगद बरामद की गई।वहीं सोनोग्राफी सहित आवश्यक उपकरण व दस्तावेज जप्त किया गया।जिला समुचित पदाधिकारी एवं उपायुक्त भवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि गत कई माह से कोडरमा में पंजीकृत व अपंजीकृत सोनोग्राफी सेंटर पर गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच व चयन का कार्य अवैध रूप से करने की शिकायत मिल रही थी।गत दिनों मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार धन्वंतरी अल्ट्रासाउंड सहित कई जगह पर मुखबिर की सूचना के अनुसार पुष्टि करवाई गई।उसके बाद बोगस ग्राहक गर्भवती महिला व सहयोगी महिला सोमवार को लिंग जांच एवं चयन करवाने हेतु भेजा गया, जहां पर महिला दलाल अनीशा ने सहयोगी महिला से गर्भवती महिला की लिंग जांच करवाने हेतु ₹7000 की मांग की सहयोगी महिला ने महिला दलाल को ₹7000, 500-500 के 14 नोट दिए।दलाल महिलाओं ने पहले ही गर्भवती महिलाओं को ले जाकर सोनोग्राफी करवा दी महिला डॉक्टर कुमारी सीमा ने धीरे से महिला दलाल अनीशा को बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चा लड़की है।सहयोगी को बता दें वरना गर्भवती को पता लगते ही रोएगी।वार्तालाप गर्भवती महिला सुन रही थी।कमरे से बाहर आकर महिला दलाल अनीशा ने सहयोगी महिला को लड़की होना बताया, इशारा करते ही टीम ने अल्ट्रासाउंड पर छापा मारा तो सहयोगी महिला द्वारा दी गई राशि 500 500 के 14 नोट हूबहू बरामद किए गए।डॉक्टर कुमारी सीमा द्वारा की गई सोनोग्राफी का कार्य का फॉर्म-F भी नहीं भरा गया था, जबकि फॉर्म F सोनोग्राफी करने से पूर्व भरना आवश्यक होता है।जांच में अनेक कमियां मिली, टीम ने सोनोग्राफी व आवश्यक उपकरण सहित अनेक दस्तावेज भी जप्त कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी।झारखंड राज्य में पहला स्टिंग ऑपरेशन किया गया जिसमें महिला के माध्यम से डॉ० को रंगे हाथ सोनोग्राफी करते हुए पकड़ा गया।टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार, सिविल सर्जन एच०वी० बरवार, PCPNDT के राज्य समन्वयक रफत फरजाना व दिवाकर कुमार सहित PCPNDT के निरीक्षक एवं अनुश्रवण समिति सदस्य भी शामिल थे।मुखबिर एवं सहयोगी महिला को एक लाख का इनाम मिलेगा।दूसरी ओर बाईपास रोड स्थित आर्यन हॉस्पिटल में मंगलवार की देर शाम आईएमए कोडरमा की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष डॉ संजीव झा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में मुख्य रूप से प्रशासन द्वारा धन्वंतरि अल्ट्रासाउंड सेंटर की संचालिका डॉo सीमा के ऊपर सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र के तहत की गई कायरतापूर्ण करवाई का सभी सदस्यों ने एक मत होकर कड़ा विरोध जताते हुए डॉ सीमा की अविलंब रिहाई करने की बात कही गयी।बैठक में सभी डॉक्टरों ने 29 व 30 मई तक हड़ताल में रहने का निर्णय लिया।डॉक्टरों ने कहा कि अगर इस बीच डॉ सीमा पर प्रशासन द्वारा की गई षड्यंत्र करी करवाई को वापस नहीं लिया गया तो आईएमए प्रदेश के डॉक्टरों के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। बैठक में डॉ. उर्मिला चौधरी, डॉ. सुजीत राज, डॉ. एचडी सिंह, डॉ. बी पी सिंह, डॉ. उपेंद्र भदानी, डॉ. पी के नारायण, डॉ. आर कुमार, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अरुण अबोध, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. नरेश पंडित, डॉ. विकास चंद्रा, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. मनोज भदानी, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. आकाश नारायण, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रंजीत वर्णवाल, डॉ. अभिजीत रॉय, डॉ. आर के दीपक, डॉ. अखिलेश दिनकर, डॉ. सुनील यादव, डॉ. राजीवकांत पांडेय, डॉ. परिमल तारा, डॉ. सागर मणि, डॉ. नम्रता सेठ, डॉ. श्रद्धा, डॉ. अनामिका, डॉ. रचना गुप्ता आदि मौजूद थे।आपको मालूम हो कि अभी वर्तमान में डॉक्टर सीमा मोदी को जेल भेज दिया गया है उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है देखते हैं आने वाले समय में क्या कुछ निकल कर आता है इस मामले में।

रिपोर्ट-अभिजीत दीप 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button