ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की पत्नी ने दी इग्नू परीक्षा छात्राएं मिलकर हुईं पुलकित..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है और ज्ञान की कोई सीमा नहीं है।इसे बखूबी समझा है।किशनगंज के डीएम हिमांशु शर्मा की पत्नी श्रीमती मयंक भारद्वाज ने।वे इग्नू से एमए इन एडुकेशन कोर्स कर रही हैं और साल के आखिरी दिन मंगलवार को स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र-86011 में उन्होंने अपने अंतिम पेपर की परीक्षा दी।अन्य परीक्षार्थियों को जब यह पता लगा कि डीएम साहब की पत्नी भी उनकी तरह इग्नू की परीक्षार्थी बनकर आईं हैं तो, उन्हें आश्चर्य मिश्रित रोमांच का अनुभव हुआ।श्रीमती भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वे इग्नू से जेनरल स्टडीज का कोर्स करना चाहती है और 31 दिसम्बर को ही ऑनलाइन एडमिशन लेना चाहेंगी क्योंकि 31 दिसम्बर एडमिशन की अंतिम तिथि है।डीएम की पत्नी को पुलकित भाव से देख रही एक छात्रा ने कहा भी कि एक आईएएस अधिकारी व डीएम की पत्नी द्वारा अध्ययन जारी रखने से उन्हें प्रेरणा मिली है।इग्नू अध्ययन केन्द्र-86011 के समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी, दंडाधिकारी, ऑब्ज़र्वर एवं वीक्षकों की कड़ी निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा बीते 02 दिसम्बर से ही जारी है।उन्होंने बताया कि डीएम हिमांशु शर्मा की पत्नी मयंक भारद्वाज ने पहले ही दिन पहली पाली में परीक्षा दी थी और अबतक आठ पेपर की परीक्षा में वे सम्मिलित हुईं हैं।31 दिसम्बर को उनका अंतिम पेपर था।इसी दरम्यान श्रीमती भारद्वाज अन्यत्र नेट की परीक्षा में भी सम्मिलित हुईं।डॉ. प्रसाद ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के तहत घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने के लिए इग्नू सर्वोत्तम संस्था है और विश्व के दर्जनाधिक देशों में इग्नू की शाखाएं संचालित होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इग्नू की मान्यता है।इग्नू की परीक्षा नए साल 2020 के पहले दिन यानी 01 जनवरी को भी दोनों पालियों में होगी और 03 जनवरी तक चलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!