*अनुग्रह नारायण पार्क बनेगा और आकर्षक*

– 23.43 लाख की योजना से होगा जीर्णोद्धार
– वन मंत्री आज करेंगे शिलान्यास
त्रिलोकी नाथ प्रसाद। नालन्दा वन प्रमण्डल के बिहारशरीफ प्रक्षेत्रान्तर्गत अवस्थित अनुग्रह नारायण पार्क का कायाकल्प होने जा रहा है। शनिवार को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. सुनील कुमार इस महत्वाकांक्षी जीर्णोद्धार एवं उन्नयन परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से इस योजना को कुल 23.43 लाख की राशि आवंटित की गई है। इस योजना का उद्देश्य पार्क को और अधिक आकर्षक, आधुनिक एवं पर्यावरण-अनुकूल स्वरूप प्रदान करना है, ताकि यह स्थानीय नागरिकों से लेकर पर्यटकों तक सभी के लिए सुविधाजनक बन सके।
परियोजना के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे, जिनमें सुव्यवस्थित लैंडस्केपिंग और हरित क्षेत्र का सृजन, मजबूत बाउंड्री वॉल का निर्माण, स्थानीय सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने हेतु मधुबनी पेंटिंग, डिजिटल सूचना स्क्रीन की स्थापना, सेफ्टी पॉइंट का विकास तथा अन्य आवश्यक नागरिक सुविधाओं का सृजन शामिल है।
अनुग्रह नारायण पार्क बिहारशरीफ का प्रमुख शहरी हरित क्षेत्र है, जो स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों और पर्यटकों के लिए शारीरिक, मानसिक एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य का महत्वपूर्ण केंद्र है। अपनी भौगोलिक स्थिति और हरित वातावरण के कारण यह पार्क लंबे समय से पर्यावरणीय और पर्यटन गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बिंदु बना हुआ है।
वर्तमान समय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग प्रातःकाल से सायंकाल तक इस पार्क का उपयोग करते हैं।
इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन से न केवल स्थानीय स्तर पर हरित क्षेत्र का संरक्षण होगा, बल्कि पर्यावरणीय जागरूकता को बल मिलेगा और सतत पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।