ठाकुरगंज : सुखानी थाना क्षेत्र में फेंके हुए मिले कई नेपाली शराब के बोतल और नशीली दवाइयों के खाली सिरप।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव के समीप चाय पत्ती के बागान में नशीली दवाइयों के खाली सिरप सहित नेपाली शालू सूफी नामक शराब के कई खाली बोतल फेंके हुए मिले। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं की सुखानी थाना क्षेत्र में किस तरीके से खुलेआम शराब पीकर लोग बोतलों को फेंक रहे हैं और नशीली दवाइयों के सिरप का सेवन कर खुले में ही फेंक रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार सुखानी पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर छापेमारी अभियान चलाते हुए पूर्व के दिनों में कई पियक्कड़ों और शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।
इसके बावजूद भी सुखानी थाना क्षेत्र के कादोगांव के समीप चाय पत्ती बागान में नेपाली शराब की खाली बोतलें और नशीली दवाइयों के खाली सिरप मिल रहे हैं। इन सब चीजों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के लोग अभी भी शराब पी रहे हैं और नशीली दवाइयों के सिरप का भी सेवन कर रहे हैं और इन्हें कहीं ना कहीं से शराब भी मिल रहा है।