District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम ने किया खगड़ा स्टेडियम का निरीक्षण।

सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय और राज्य के बाहर के कलाकारों द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति।

  • बिहार दिवस पर विकास मेला का होगा आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री के द्वारा बिहार दिवस 2023 के अवसर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण सोमवार को खगड़ा स्टेडियम में जाकर किया गया है। जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। विदित हो कि विभागीय निर्देशानुसार बिहार दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम 22 से 23 मार्च को स्थानीय कलाकारों और राज्य के बाहर के कलाकारों/ सितारों की प्रस्तुति होगी। कला, संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार, शिक्षा विभाग तथा डीएम के निर्देश 22-23 मार्च को बिहार दिवस उत्सव का आयोजन हो रहा है। बिहार दिवस पर राज्य के स्थापना के उपरांत उसके विकास की झलकियां विकास मेला में देखने को मिलेगी। साथ ही, स्थानीय कलाकार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति होगी। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने खगड़ा स्टेडियम में मुख्य मंच के पक्कीकरण, दर्शक दीर्घा की तैयारियों का अवलोकन किया। गौर करे कि मुख्य कार्यक्रम खगड़ा स्टेडियम में 22 और 23 मार्च को होंगे तथा विकास मेला भी आयोजित होगा, जिसमे विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, लजीज व्यंजन का स्टॉल भी लगाए जा रहे है। स्थानीय उत्पाद की बिक्री भी विकास मेला में होगी। 30 स्टॉल तैयार किए जा रहे है। कार्यक्रम को दिव्य रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम में एसएसबी/बीएसएफ के द्वारा जाज बैंड, ब्रास बैंड, बैगपाइपर बैंड का प्रदर्शन समेत डॉग शो भी प्रस्तावित है। खगड़ा स्टेडियम में युद्ध स्तर पर तैयारियां हो रही है। कार्यक्रम में आमजन समेत वीआईपी के बैठने की भी उत्कृष्ट व्यवस्था की जाएगी। गणमान्य, विशेष अतिथि, जन प्रतिनिधि और मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!