अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सीडीपीओ शशिकला की गिरफ्तारी को लेकर पर्यवेक्षिकाओं ने निकाला कैंडल मार्च, समाज कल्याण विभाग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट …

किशनगंज महिला पर्यवेक्षिका पल्ल्वी कुमारी की आत्महत्या मामले में आरोपित सीडीपीओ शशिकला की गिरफ्तारी को लेकर महिला पर्यवेक्षिकाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च शहर के हृदयस्थली चौक से निकलकर महावीर मार्ग होते हुए समाहरणालय तक पहुंची। महिला पर्यवेक्षिका द्विवंगत पल्लवी की आत्महत्या की जिम्मेवार सीडीपीओ शशिकला की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी। पल्ल्वी कुमारी की मौत को आठ दिन बीतने चले। लेकिन पुलिस अब तक शशिकला को पकड़ना तो दूर उसके छिपे होने की जगह तक का पता नहीं लगा पायी है। कैंडल मार्च में शामिल महिला पर्यवेक्षिका संघ की जिलाध्यक्ष वाजदा खातूनखातून ने कहा कि पल्ल्वी के दो नौनीहालों के सर पर कोई हाथ नहीं रखने वाला है। कैंडल मार्च में शामिल महिला पर्यवेक्षिकाओं ने

पर्यवेक्षिका स्व० पल्ल्वी कुमारी

प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि शशिकला की गिरफ्तारी होने तक चैन से नही बैंठेगी।सनद रहे कि पल्लवी आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच एवं शशिकला की गिरफ्तारी होने तक जिले की सभी महिला पर्यवेक्षिका हड़ताल पर है।कैंडिल मार्च में आशा कुमारी,खैरून निशा,राहत जहां,प्रीति सिंह,स्वीटी कुमारी,जूली कुमारी,नीतू चौधरी सहित दर्जनों महिला पर्यवेक्षिका शामिल थी।वही पर्यवेक्षिका पल्लवी कुमारी की मौत मामले में समाज कल्याण विभाग के द्वारा जिला पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है।विभाग के द्वारा मांगी गई जांच प्रतिवेदन के आलोक में सीडीपीओ पर पल्लवी के द्वारा पूर्व में लगाए गए सभी आरोपों को लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।जिला पदाधिकारी के 

पर्यवेक्षिकाओं ने निकाला कैंडल मार्च…प्राची मांग रही इंसाफ 

निर्देश पर आइसीडीएस के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदन व संबंधित जांच प्रतिवेदन जुटाए जा रहे हैं।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button