अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जावाज आईपीएस श्री रत्न संजय कटियार कॊ बनाया गया शराब बंदी अभियान का पुलिस महानिरीक्षक, कर्मकुंडली खंगाल कर माफियाओं का जड़ ऊखारने मे है उस्ताद, डीजीपी के जारी हुए कड़े फरमान…

कई माफिया समेत पुलिस वालो पर किये है कड़ी करवाई।हाल मे मुजफ्फरपुर एसएसपी श्री विवेक कुमार पर गिरी है गाज।बक्से नही जायेगे भ्रष्ट अधिकारी और पदाधिकरी, माफियाओं का जड़ होगा जड़ समेत कानूनी करवाई से सफाया।पुलिस महानिदेशक श्री केएस द्रिवेदी मुख्यमंत्री का सबसे महत्वपूर्ण अभियान शराब बंदी कॊ हर हाल मे सार्थक करने के लिये कई आवश्यक रणनीति तैयार किये है।भ्रष्ट पुलिस वालो कॊ चिन्हित कर करवाई आरम्भ किया गया है,तिरहुत मुजफ्फरपुर आई जी श्री सुनील कुमार समेत कई उच्च अधिकारी हर सम्भव प्रयास कर शराब बंदी अभियान सफल करने मे लगे है।नये वर्ष प्रथम दिन को काफी सोच समझकर पूर्व डीजीपी श्री पीके ठाकुर के समय ही अलग से मध

पूर्व डीजीपी बिहार श्री पीके ठाकुर

निषेध आईजी का पद बना कर स्पेशल बिजेलेँस के आईजी के अलावे श्री रत्न कॊ बड़ी जिमेवारी सौंपे गये।यह सरकार का निर्णय निश्चित लायेगा रंग,होगे माफियाओं और भ्रष्ट पुलिस वालो पर पुलिस द्वारा या किसी द्वारा किये गये गुमराह की खेल से या पैरवी पहुच रुपये से या ताकत से कोइ श्री रत्न को प्रभावित नही कर सकता है।बड़ी करवाई होना तय है।इस साल नये वर्ष की शुरुआत तबादलों से हुए है।इस तबादलों से कई कड़ी और बड़ी कारगर करवाई की संकेत झलक रहा है।मुख्यमंत्री हर हाल मे समाज मे लाभदायक अभियान शराब बंदी कॊ सफल करना चाह रहे है।वही नये डीजीपी काफी

कड़क और ईमानदार है।इनको भ्रष्टाचार कतई पसंद नही है।पुलिस विभाग समेत किसी भी विभाग मे भ्रष्ट आचरण इनको बर्दाश्त नही है।निगरानी,समेत आर्थिक अपराध इकाई कॊ और ताकतवर कर कई पेंडिंग पड़े करवाई पर जल्द तेजी से करवाई होना तय है।निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई समेत स्पेशल ब्रांच,और सीआईडी विभाग को और ताकतवर किये जाने पर कई आवश्यक करवाई होने की खबर है।इनमें काहिल या भ्रष्ट कॊ जगह नही मिलेंगे।प्राय: पाया जाता है की थानों से हुए माफियाओं से मित्रता के कारण पुलिस वाले तबादले के बाद इन विभागों से भी लाभ देते है।इसमे सफेदपोश नेता और माफिया का करतुत पाया जाता है।इन सब पर करवाई होना तय है।माफिया पुलिस भ्रष्ट नेता गठजोड़ खत्म करने की दिशा मे कई निर्णय लेकर करवाई होना तय है।श्री संजय कड़ी करवाई कर अलग छाप छोरे है।इनका जन जन मे जगह है।इनके लोकप्रिय होने के कारण इनका कुशल कर्म है इनको हर दिल अजीज कानून और समाज के असली रक्षक के नाम से जाना जाता है।एसपी रहते इनका जहा जहा से तबादला हुए वहा कई दिनो तक इनको

  • डीजीपी का निर्देश और करवाई समाज के लिये कारगर।
  • कड़ी और बड़ी करवाई के लिये श्री संजय को सौंपा गया है कमान।
  • पुलिस महानिदेशक श्री केएस द्रिवेदि ने कई कारगर निर्देश जारी किये है जो समाज के लिये हितकारी है।

चाहने वालो ने आँसु बहाया और इनको पुनः लाने के लिये योग साधना,यज्ञ महायज्ञ तक हुए,बिहार से दिल्ली सीबीआई मे जाने पर इनके शुभचिंतकों ने इनकी वापसी के लिए कई यज्ञ,महायज्ञ किया।इनके करवाई से कई माफिया ने तो इलाके बदल लिया।ध्यान रहे की रत्न संजय पूर्व मे कई जिलों मे एसपी और सीबीआई के डीआईजी के आलावे गया मगध के डीआईजी रह चुके है।मुजफ्फरपुर के आलावे बगहा समेत जहा-जहा श्री संजय रहे वहा माफिया के लिए और अपराधियों के लिए इनकी कारवाई शामत बनता गया।जहा लोग दिन मे भय खाते थे वहा पर श्री संजय की कारगर करवाई से लोग रात्रि मे खुद कॊ सुरक्षित महसूस किये।सब ने इन्हे मित्र माना है।कई जिला मे माता पिता अपने बच्चो को कहने लगे की पुत्र हो तो रत्न संजय जैसा हर प्रकार से करवाई मे सफल रहे और जनता मे प्रिय हुये।मुजफ्फरपुर मे जनता से पुलिस का बेहतर संबध हो इस दिशा मे कई कारगर कदम उठाया गया।होली मे उतर गये जिलाधिकारी पूर्व विनय कुमार के साथ और जनता कॊ इन्होने जमकर पुलिस को मदद और जनता कॊ मदद लेने पर गुलाल खेल कर संवाद किये।इतिहास रच गये कबाड़खाना मे जाने वाली पुलिस वाहन दुरुस्त हुये।शायरण लगे,सरकारी मोबाईल नम्बर की आवश्कता के लिये और मुजफ्फरपुर मे एसएसपी समेत कई साधन बढ़ाने पर पुलिस मुख्यालय को श्री रत्न ने ही लिखा जो मुजफ्फरपुर मे एसएसपी का पद हुए और कई आवश्यक करवाई हुए कालाबाजारी समेत शराब की गोरखधंधा पर श्री संजय ने अनेकों माफिया का कर्मकुंडली खंगाल दिया था।नतीजा ऐसा हुआ की माफिया इलाके छोड़ गये।जब श्री संजय का जहा से तबादला होते वहा का इलाका कई दिनो तक उनके जाने की दुख से आँसु बहाते थे।अब श्री संजय कॊ शराब बंदी अभियान का मोर्चा सँभालेंगे।

नीतीश सरकार का सबसे कुशल आईपीएस जिसने बड़े बड़े गोरखधंधा का खुलासा किया।

आनाज कालाबाजारी पर,नेपाली डालडा पर शराब और स्प्रिट कटिंग पर प्रथम एसपी रहे जिन्हें मुजफ्फरपुर के मोतीपुर समेत कई थानों पर खुद छापेमारी कर बड़ी गोरखधंधा पकड़ा जिससे बिहार मे राशन किराशन पर सरकार को कूपन लगाना पड़ा और नेपाल से डालडा तस्करी बंद हुए।कई थानों के थानेदार ही मोटी रकम पर शराब का काला करोबार करवा रहे है।माफिया का जड़ काफी मजबुत है जिसे रत्न संजय ही उखड़वा सकते है।उच्च अधिकारी का निर्देश और करवाई थानों तक आते आते विफल हो जा रहा है।जिलाधिकारी तक का निर्देश कई थानों मे रद्दी की टोकरी मे पड़ा है।अब शराब का होम डिलेवरी जारी है।कई जिलों मे थानाध्यक्ष तक शराब के नशे मे पकड़े गये है।कई थानों के पुलिस वालो पर कड़ी करवाई हुए मगर माफिया अपना इतना तगड़ा पकड़ बनाये हुए है की उनको जड़ से उखाड़ना मुश्किल बन गया है।

गुमराह करते है भ्रष्ट पुलिस पदाधिकरी,तेजी से फैल रहा जाल।

रक्त बीज कि तरह तेजी से शराब का करोबार करने वालो का जाल फैलता जा रहा है।खुद पुलिस के उच्च अधिकारी कॊ उनके कनीय पदाधिकारी ही गुमराह कर धोखा दे रहे है।बार-बार संकल्प और शपथ कराये जाने पर भी शराब का करोबार फल फूल रहा है।अगर समय रहते पुलिस के कनीय पदाधिकारी नही सम्भले तो श्री रत्न संजय की कार्य करने तरीके कि करवाई से बचना मुश्किल है।श्री संजय किसी भी माफिया कॊ और माफियाओं के संरक्षणकर्ता कॊ किसी सूरत मे बख्सने वाले नही है।श्री संजय विशेष निगरानी विभाग के पुलिस महानिरीक्षक का भी कमान सम्भाल रहे है।बिहार मे शराब बंदी अभियान पूर्णतः कामयाब हो इसी उदेश्य से श्री संजय कॊ नये सिरे से एक अलग आईजी का पद गठन कर उन्हे बड़ी जिम्मेवारी सौंपी गयी है।

डीजीपी गम्भीरता से लेते है हर मामला।

डीजीपी श्री केएस द्रिवेदि शराब के करोबार और पुलिस विभाग मे भ्रष्टाचार कॊ तथा आपराधिक घटनाओं कॊ काफी गम्भीरता से लिये है।नये वर्ष मे ये हुये तबादला कुछ बड़ी करवाई का संकेत देता है।जल्द पुनः जिला और थाना स्तर पर भी तबादला होना और कई भ्रष्ट पर और माफिया पर करवाई तय माना गया है।अच्छे और कुशल कार्य संचालन मे श्री केएस द्रिवेदि हर बाधा को हटाकर कई कारगर रणनीति तैयार कर बड़ी और कड़ी करवाई करने मे लगे है।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार किसी हाल मे गड़बरी बर्दाश्त करने के पक्ष मे नही है।समाज कल्याण मे शराब बंदी को कारगर करने मे कई योजना तैयार किये जाने की खबर है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button