ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

माननीय मंत्री, जल संसाधन विभाग सह सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बिहार, श्री संजय कुमार झा कल दिनांक-25.06.2022 को अपने दो दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत मधुबनी पहुचेंगे एवम चल रहे विभागीय योजनाओं एवम बाढ़ पूर्व विभागीय तैयारियो का जायजा लेंगे।कार्यक्रम निम्न है।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –दिनांक-25.06.2022 को 10ः30 बजे पूर्वाह्न झंझारपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन एवं कमला बलान बायां तटबंध के 51.00 कि॰मी॰ झंझारपुर में कमला बलान नदी पर निर्मित पुरानी रेल पुल का भेंट सफाई एवं पुल के यू॰/एस॰ एवं डी॰/एस॰ में नदी तल से गाद सफाई कार्य का निरीक्षण। 11ः15 बजू पूर्वाह्न पिपराघाट (मधुबनी) आगमन एवं कमला बलान बायां तटबंध के कि॰मी॰ 49.50 पर पिपराघाट के निकट कटाव निरोधक कार्य एवं शीट पाईल कार्य का लोकार्पण। 1ः30 बजे अपराह्न मोहना आगमन। 2ः00 बजे अपराह्न मोहना से रामनगर भूतही बलान (मधुबनी) के लिए प्रस्थान। 2ः45 बजे अपराह्न रामनगर भूतही बलान आगमन एवं भूतही बलान बायां तटबंध के 25.00 कि॰मी॰ ( रामनगर) से 31.61 कि॰मी॰ (घोघरडीहा, निर्मली लिंक रोड) तक तटबंध के शीर्ष पर जीएसबी कार्य का कार्यारंभ एवं जनसंबोधन। 3ः45 बजे अपराह्न रामनगर भूतही बलान (मधुबनी) से हनुमान नगर (भूतही बलान) के लिए प्रस्थान। 4ः15 बजे अपराह्न हनुमान नगर (भूतही बलान) आगमन एवं फुलपरास एवं खुटौना प्रखण्ड अंतर्गत भूतही बलान नदी के दायां एवं बायां तटबंध पर रामपुर, खड़बड़िया, महथौर , झंझरी, नवटोल, टेंगरार एवं हनुमान नगर ग्राम के निकट कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण। ।

बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर ’06276-222576पर जरूर दे। आपकी पहचान’ गोपनीय रखी जायेगी।

अपनी बारी आने पर कोरोना का तीसरा टीका जरूर लगवाए।’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button