ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन ने SDS बिपिन रावत को डुमरिया में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दी श्रद्धांजलि

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की तमिलनाडु के कुन्नूर क्षेत्र में हेलिकाप्टर हादसे में आकस्मिक निधन पर एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन किशनगंज ने डुमरिया भूतपूर्व सैनिक कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजित इस शोकसभा में भूतपूर्व सैनिक सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद थे। शोक सभा में मौजूद सभी ने दो मिनट का मौन रखा उसके बाद स्वर्गीय बिपिन रावत के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर भूतपूर्व सैनिक गुफरान आलम, हरिकिशोर साह, केशवनाथ पांडेय, भावेश कुमार सिंह, नरेश कुमार महतो, मोहन कुमार, संजीव कुमार सिंह, बिश्वजीत कुमार सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। भूतपूर्व सैनिक एमके सिन्हा ने कहा कि देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने अपनी जांबाजी, वीरता, अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल, दूरदर्शी फैसलों से भारतीय सेना को नई ताकत दी थी। इनके आकस्मिक निधन से राष्ट्र को काफी क्षति पहुंची है। पूरा देश गमगीन है। बिपिन रावत का अचानक इस तरह से जाना सेना व देश के लिए एक बड़ी नुकसान है। इस शोक सभा कार्यक्रम में एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन किशनगंज ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत के देश के प्रति उनकी निष्ठा, अमूल्य योगदान एवं उपलब्धियों का स्मरण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button