अररिया : बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर डीएम इनायत खान ने अभियान की विधिवत शुरूआत

डीएम ने की कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।अररिया/अब्दुल कैय्यूम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 0 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पूरे जिले में विशेष अभियान संचालित किया गया। इसे लेकर केंद्रीय विद्यालय, अररिया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर डीएम इनायत खान ने अभियान की विधिवत शुरूआत की। केंद्रीय विद्यालय पहुंचे डीएम का स्कूली बच्चों ने स्वागत गान पेश कर गर्मजोशी से स्वागत किया। डीएम ने कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया एवं स्कूली बच्चों को खूब पढ़ने, खूब खेलने व जीवन में खूब आगे बढने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया। डीएम ने कहा कि खेल व पढ़ाई के साथ-साथ स्वस्थ जीवन सबसे महत्वपूर्ण पहलूओं में से एक है। इसलिये अपनी सेहत के प्रति हमें हमेशा सचेत व सतर्क रहना चाहिये। बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता से जुड़े कई सवाल किये। स्कूली बच्चों ने इसका संतोषप्रद जवाब दिया।
उन्होंने बच्चों को नाखूनों की कटाई, हाथों की नियमित सफाई सहित व्यक्तिगत स्वच्छता से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलूओं से अवगत कराया। बच्चों के आत्मविश्वास को देख डीएम बेहद संतुष्ट नजर आयीं। उन्होंने इसके लिये विद्यालय प्रशासन की सराहना की। पेट में पल रहे कृमि एनीमिया की मुख्य वजह : सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा कि अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन किशोरों के पेट में पल रहे कृमि का खत्म करने के लिये जरूरी है। कृमि एनीमिया के मुख्य कारणों में से एक है। इसलिये हर छह माह के उपरांत कृमि नाशक दवा का सेवन जरूरी है। इसलिये दवा का सेवन हर एक बच्चे के लिये जरूरी है। नियमित अंतराल पर कृमि नाशक दवा का सेवन बच्चों के उचित शारीरिक व मानसिक विकास के लिये जरूरी है। डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि 0 से 19 साल तक के बच्चों को पूरे जिले में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान में छूटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराने के उद्देश्य से 11 नवंबर को मॉप अप राउंड संचालित किया जायेगा। दवा सेवन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सभी आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में प्रशिक्षित कर्मियों की देखरेख में जरूरी इंतजाम किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।