ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पोठिया : ओडीएफ को लेकर एक भव्य समारोह का आयोजन, डीएम एवं एसपी ने दी बधाई…

किशनगंज पोठिया लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पोठिया प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त धोषित किया गया।प्रखंड ओडीएफ को लेकर एक भव्य समारोह का आयोजन स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रखंड परिसर में आयोजित की गयी।इस कार्यक्रम मेंडीएम महेंद्र कुमार, पुलिस कप्तान कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यशपाल मीणा, जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए और डीएम महेंद्र कुमार ने समारोह में आये लोगो को खुले में शौच नही जाने और शौचालय का उपयोग करने का शपथ दिलाया।कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित एवं आदिवासी नृत्य प्रस्तुतकर किया गया।इस समारोह को संबोधित करते डीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि पोठिया वासियो के लिए आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा।उन्होंने कहा कि पोठिया प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हुआ है इसके लिए समस्त पोठिया प्रखंड के लोग बधाई के पात्र है।डीएम श्री कुमार ने कहा कि एक वर्ष पूर्व जो मुहिम शुरू की गयी थी उस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आज आप लोग इस मुकाम को हासिल किए है जो स्वच्छता के प्रति आप कितने सजग है उस बात को दर्शता है और जहाँ स्वच्छता रहेगा वही खुशहाली रहेगी।आगे उन्होंने कहा कि इससे पूर्व किशनगंज एवं कोचाधामन प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त किया गया है और बुधवार को दो प्रखंड पोठिया तथा ठाकुरगंज को खुले में शौच से मुक्त किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी शौचालय लोगो ने बनाये है और प्रोत्साहन राशि अबतक नही मिल सका है उनके बैक खाते में जल्द ही राशि भेजी जाएगी।डीएम महेंद्र कुमार ने लोगो से कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेंऔर जमीन पर क्रियानिवृत करें।वही लोगो को पुलिस कप्तान कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यशपाल मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर आदि ने भी संबोधित किया।इस दौरान प्रखंड प्रमुख मोo जाकिर हुसैन, मुखिया, प्रखंड पशु चिकित्सक डॉ विनय कुमार भारती, महिला पर्यवेक्षिका, जिविका बीपीएम रंजीत कुमार शर्मा, विकास मित्र आदि लोगो को जिला प्रशासन नेप्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन कृषि विभाग के सहायक अनुशंधान पदाधिकारी नंद किशोर यादव कर रहे थे।मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, एडीएम रामजी प्रसाद साह, निर्देशक डीआरडीए मंजूर आलम, बीडीओ सशीम सौरभ मनी, अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला परिषद सायरा बानू, प्रखंडप्रमुख मो जाकिर हुसैन, उप प्रमुख प्रतिनिधि फजले रब, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सतीश कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सक डॉ विनय कुमार भारती, मुखिया नीलम सबा, रेशमा बेगम, अपसना बेगम, अबुल कासीम, मुखिया प्रतिनिधि संजय उपाध्याय, शरीफ नदाफ, अब्दुल तौआब, जमशेद आलम, मो अंजुम, सभी महिला पर्यवेक्षिका, जिविका दीदी एवं पदाधिकारी, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य, जन वितरण प्रणाली के विक्रेता, आंगनबाड़ी सेविका, बीएलओ, पीएलओ, सहित विभिन्न पोठिया प्रखंड के पंचायतों से आये सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button