फुलवारी शरीफ की बिड़ला कॉलोनी में चोरों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर के घर से दिनाक-31-03-2017 को दिनदहाड़े धावा बोल पांच लाख के गहने और 25 हजार नकदी लेकर चंपत हो गए।मालुम हो की हाल ही में सीनियर पुलिस अधिकारी विकास वैभव के घर में चोरी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि चोरी की वारदात बिड़ला कॉलोनी स्थित पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई है।चोरी की भनक पुलिस चौकी को नहीं मिली।सचिवालय में तैनात स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर मदन पांडेय ने बताया कि करीब 9 बजे दिन में मैं कार्यालय चला गया।करीब 5 बजे के आसपास उनकी सिपाही भतीजी अंजली विधानसभा से ड्यूटी करके घर लौटी तो चोरी की घटना की जानकारी मुझे दी।इंस्पेक्टर का पूरा परिवार हाजीपुर के सराय गांव गया हुआ था।इंस्पेक्टर के मुताबिक चोर पीछे की बाउंड्री फांद कर घर में घुसे और कमरों का लॉक तोड़ अलमारी से 5 लाख के गहने और 25 हजार रुपए लेकर चंपत हो गए।जांच के लिए पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड,पिलास बरामद किया है।मालुम हो की सीनियर पुलिस अधिकारी विकास वैभव के घर पर भी कुछ ही दिन पूर्व चोरो ने हाथ साफ़ किया था ।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर
Post Views: 165
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!