अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों में एक की मौत तो दूसरा घायल…

औरंंगाबाद बारूण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ के समीप शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को करीब एक घण्टे तक जाम रखा।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा के निवासी महेश मेहता (उम्र 45 वर्ष) शनिवार को जोगिया से साइकल से लौटने के क्रम में एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे कि उसकी मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गयी।टक्कर मारने के उपरांत ट्रक फरार हो गया।बताते चले की साइकल पर सवार तिवारी बिगहा का निवासी रामचन्द्र मेहता भी बैठा हुआ था।जिसे हल्की चोटे आयी है।इधर ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया।इधर दुर्घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ संजय कुमार, सीओ बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान अपने दल बल की साथ पहुंचे।वही टेंगरा मुखिया प्रतिनिधि असगर अली और भोपतपुर मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार भी पहुंचे व उग्र ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।वही मृतक के परिजन को बीडीओ ने बीस हजार रुपये दिए।तब जाकर ग्रामीण नेशनल हाइवे से जाम हटाया।

रिपोर्ट-मयंक कुमार 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!