अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम ने आइसोलेशन सेंटर व अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज का किया निरीक्षण..

आइसोलेट मरीजों को चिकत्सीय सेवा उपलब्ध कराने, निर्धारित समय पर सेम्पल संग्रहन करने, मरीजों को आवश्यक दवा ससमय उपलब्ध कराने, निर्धारित समय पर गुणवत्ता पूर्ण खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी०एच० ने फारबिसगंज स्थित आइसोलेशन सेंटर एएनएम कॉलेज फारबिसगंज तथा अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 संक्रमित मरीजों के रख रखाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर संबंधित पदाधिकारिगण एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर ढंग से केयर करने की सख्त हिदायत दी गई है।कोविड-19 संक्रमित मरीजों को हर संभव बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।नियमित रूप से आइसोलेट मरीजों को चिकत्सीय सेवा उपलब्ध कराने, निर्धारित समय पर सेम्पल संग्रहन करने, मरीजों को आवश्यक दवा ससमय उपलब्ध कराने, निर्धारित समय पर गुणवत्ता पूर्ण खाने पीने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।वहीं आइसोलेशन सेंटर पर रोस्टर अनुसार प्रतिनियुक्त चिकित्सक, एएनएम को निर्धारित समय पर कार्य पर हर हालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिये।साथ ही साथ इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।इस का भी शख्त निर्देश दिया गया।इस क्रम में उन्होंने आइसोलेशन वार्ड की साफ सफाई नियमित रूप से कराने का निर्देश दिया।मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी फारबिसगंज, अस्पताल प्रबंधक सहित संबंधित पदाधिकारिगण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिगण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!