प्रमुख खबरेंफिल्मी दुनिया

संजय बेड़िया प्रस्तुत गाना ‘खलबली’ का टीज़र आउट, म्यूज़िक इंडस्ट्री में मचाई हलचल

गुड्डू कुमार सिंह/फिल्म और म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके संजय बेड़िया अब एक नई धमाकेदार पेशकश के साथ दर्शकों के सामने आए हैं। ‘खलबली’ नामक इस म्यूज़िक प्रोजेक्ट का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। संजय बेड़िया इस गाने के निर्माता हैं और उन्होंने इसे बेहतरीन टीम व काबिल कलाकारों के साथ मिलकर तैयार किया है। वहीं , इस गाने की स्ट्रीमिंग स्पोटीफ़ाय पर हो चुका है, जिसे 24 घंटे में 2 लाख से भी अधिक लोगों ने सुन लिया है। साथ ही गाना दुबई के पब डांस बार “अरेबियन दून” में भी धूम मचा रहा है।

गाने को अपनी दमदार आवाज़ से सजाया है अरुण देव यादव ने, जबकि इसके गीत व संगीत का श्रेय जाता है संजीव चतुर्वेदी को। उनकी लेखनी और धुनों का जादू दर्शकों को एक अलग ही अनुभव देने वाला है। संगीत के तकनीकी पक्ष को देबाशीष भट्टाचार्य ने बखूबी अंजाम दिया है, जिन्होंने मिक्सिंग और अरेंजमेंट के स्तर पर उत्कृष्ट काम किया है।

टीज़र में एक झलक मिलती है साहिब सिंह, मुनिश कल्याण और महिमा गुप्ता जैसे उभरते कलाकारों की, जो अपने अभिनय से गाने में नई जान फूंकते हैं। संगीत प्रबंधन की जिम्मेदारी सारिका चतुर्वेदी ने संभाली है, जिनकी देखरेख में यह प्रोजेक्ट निखर कर सामने आया है। गाने की थीम और प्रस्तुतिकरण दर्शकों के बीच खासा उत्साह जगा रही है।

‘खलबली’ न सिर्फ एक म्यूज़िक वीडियो है, बल्कि नई सोच, नई ऊर्जा और आधुनिक संगीत के मेल का उदाहरण भी है। संजय बेड़िया ने इस प्रोजेक्ट के ज़रिए यह साबित किया है कि अगर जुनून और क्रिएटिविटी साथ हो, तो हर प्रयास खास बन जाता है। अब दर्शकों को इसके फुल म्यूज़िक वीडियो का बेसब्री से इंतज़ार है, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!