ब्रेकिंग न्यूज़

मासूमों के सामने मां-बाप कर दी हत्या…

मुजफ्फरपुर नेउरा बाजार में सहोदर भाइयों के बीच लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया।छोटा भाई मनीष (35) ने बड़े भाई कृष्णा साह (40) व भाभी सीमा देवी (35) पर बांस के फट्ठे से हमला कर दिया।गंभीर रूप से जख्मी दंपती को पुलिस ने एसकेएमसीएच भेजा।वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।हत्यारोपी भाई गांव से फरार है।दोनों भाई में पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी।हत्यारा भाई मनीष कुमार की पत्नी प्रेम शीला देवी बनघारा में शिक्षिका है।कृष्णा साह के पिता जलेश्वर साह और मां दोनों अपने पुत्रों से अलग रहते हैं।जलेश्वर ने जमीन बेची थी।उसके बाद शेष बची जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चला आ रहा था।जलेश्वर का कहना है कि मनीष विक्षिप्त है।अभी दो महीने पहले उसका इलाज हुआ है।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में रखा गया है।बयान दर्ज होने के बाद घटना के बारे में मालूम चलेगा।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।गुरुवार को मनीष ने हमला कर दिया।सिर फटने से मौके पर ही ज्यादा खून निकल गया।यह देख बच्चे दौड़ते हुए घर के बाहर निकले।सीमा देवी के ममेरे भाई सोनू कुमार ने बताया कि दो साल से जमीन विवाद में अक्सर दोनों भाइयों के बीच लड़ाई होती थी।दोनों एक ही मकान में रहते हैं।कृष्णा साह नेउरा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दुकान करता था।कृष्णा के दो पुत्र सिद्धार्थ कुमार,प्रियांशु कुमार और पुत्री साक्षी है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!