अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गया : टिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शहीदों के नाम पर लगाया शीला पाठ

गया/सुमित कुमार मिश्रा, टिकारी प्रखंड के अलीपुर थाना अंतर्गत कुतलूपुर निवासी स्वर्गीय राम पुकार शर्मा और टिकारी थाना अंतर्गत पंचानपुर ओपी निवासी स्वर्गीय मिथिलेश पाठक सन 1999 में हुए भीषण युद्ध में श्री शर्मा 01 जुलाई 1999 श्री पाठक वीरता के परिचय देते हुए दुश्मनों को दांत खट्टा करते हुए आगे बाढ़ रहे थे कि अचानक हमले में शहीद हो गए।श्री शर्मा के शहीद होने के उपरांत टिकारी के नागरिकों मांग रही थी कि शर्मा के नाम पर कुतलूपुर में सड़क का निर्माण हो एवं इन दोनों वीर सुपुत्र के नाम पर एक सिला पाठ लगाया जाए।लेकिन कल तक उनके नाम पर ना तो सड़क निर्माण हो सका और नहीं शीला पाठ लागा जिससे टिकारी के नागरिक नाराज थे।जिस दिन टिकारी के लोगो के मालूम पड़ा की टिकारी प्रखंड के विकास पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश के अथक प्रयास से श्री पाठक और श्री शर्मा के नाम पर टिकारी प्रखंड परिसर में शहीद के नाम पर आस्मारक निर्माण कर दिया गया है यह खबर आग की तरह फैल गया है जिससे टिकारी नगर वासियों में खुशी देखी जा रही है साथ में ही नागरिको श्री प्रकाश के प्रति बधाई अर्पित किया है वही अनुमंडल शाखा टिकारी ब्राह्मण जागृति मंच की ओर से श्री प्रकाश द्वारा किए गए सराहनीय कदम बताते हुए बधाई दी।इस शीला पाठ श्री प्रकाश के द्वारा विधि पूर्वक दिनांक-26.07.2020 को कारगिल दिवस के रूप में मनाया गया।टिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीरगति प्राप्त दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी..

टिकारी प्रखंड के विकास पदाधिकारी सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त टिकारी प्रखंड के कुतलुपुर ग्राम के रहने वाले शहीद रामपुकार शर्मा एवं धर्मशाला के रहने वाले मिथलेश पाठक को श्रद्धाजलि दी।कुतलुपुर स्थित रामपुकार शर्मा के स्मारक पर लोगों ने श्रद्धा सुमन और श्रद्धांजलि अर्पित की।लोगां ने कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए क्षेत्र के दोनों वीर सपूतों को सरकार द्वारा उपेक्षा पर गहरी नाराजगी प्रकट की।शहादत के 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकारी आश्वासन अभी तक पूरा नहीं किए गए हैं।शहीद मिथिलेश पाठक का स्मारक आज तक नहीं लगा था जो प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री वेद प्रकाश ने यह कर दिखाया जो पिछले 20 वर्षों में नहीं हुआ था।आज टिकारी के जनता श्री प्रकाश को इस सराहनीय कदम पर शुभकामना दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button