अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गया : टिकारी विधानसभा के सभी पंचायतों एवं नगर पंचायतों में लगभग 425 आहार पोखर तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ जीर्णोद्धार का कार्य 2022 तक कर लिया जाएगा:-अभय कुशवाहा

गया/सुमित कुमार मिश्रा, युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने बूथ अध्यक्ष, सचिव, पंचायत अध्यक्ष को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2005 के पहले लोग दोपहर में जाने के लिए सोचते थे कैसे जाएंगे, उस बिहार को माननीय मुख्यमंत्री ने स्थिति को परिवर्तित करने का कार्य किया है आप 24 घण्टे बेफिक्र होकर कही भी आ सकते या जा सकते है।टिकारी विधानसभा में 103 नया पथ है जिसमें कुछ बन गया और कुछ बनने वाला है कुछ पथ में कार्य चल रहा है कुल पथो का लंबाई 129 किलोमिटर है।70 करोड़ की लागत से 42 पथ का निबिदा निकलने वाला है जिसका कुल लंबाई 49.5 किलोमीटर है।40 करोड़ की लागत से, पुराने पथों का मरम्मती कुछ हो गया है कुछ हो रहा है।कुल 64 पथ है जिसका कुल लम्बाई 204 किलोमीटर है।50 करोड़ 70 लाख की लागत से 15, छोटे बड़े पुल, पुलिया के निर्माण कुछ हो गया है कुछ चल रहा है।45 करोड़ के लागत से पथ निर्माण विभाग के द्वारा 75 किलोमीटर सड़क बनी रही है।80 करोड़ की लागत से अभी 14 योजना जल जीवन हरियाली के तहत 35 करोड़ की लागत से जिसमें पांच योजना पूर्ण हो चुकी है।नौ योजना पर कार्य चल रहा है टिकारी विधानसभा के सभी पंचायतों एवं नगर पंचायतों में लगभग 425 आहार पोखर तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ जीर्णोद्धार का कार्य 2022 तक कराएंगे ताकि जल संचय हो सके और जल स्तर बरकरार रहे प्रदूषण मुक्त क्षेत्र हो, अनेको कार्य मिलाकर सिर्फ टिकारी विधानसभा में लगभग 651 करोड़ रुपये का विकाश कार्य चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button