किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : इम्पीरियल क्लासेज में 12वीं के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।

जिला के पिछड़ेपन को खत्म करने के लिए अधिकाधिक शैक्षणिक संस्थानों का स्थापित होना आवश्यक।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पश्चिमपाली स्तिथ मदीना मार्केट में इम्पीरियल क्लासेज के छात्र छात्राओं ने 12वीं की परिक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसको लेकर इम्पीरियल क्लासेज के डायरेक्टर मुजफ्फरपुर हुसैन, व सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राओं में काफी उत्साह का माहौल है। 12वीं की परिक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें किशनगंज जिला के कई गणमान्य लोगों ने बतौर अतिथि शिरकत की एवं शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी हाजी अली रेज़ा सिद्दीकी ने अपने संबोधन में इम्पीरियल क्लासेज के संचालक एवं सभी छात्र छात्राओं को इस सफलता पर शुभकामनाएँ दीं। एवं कहा कि सिमांचल समेत हमारा किशनगंज जिला जीवन के सभी क्षेत्रों में अत्यंत पिछड़ेपन का शिकार है एवं इस पिछड़ेपन को खत्म करने के लिए सबसे आवश्यक वस्तु शिक्षा है। किशनगंज समेत पुरे सिमांचल के लोग सारा ध्यान केवल शिक्षा पर लगायें। एवं अधिकाधिक शैक्षणिक संस्थानों को स्थापित करने में अपनी अहम भूमिका निभायें। श्री हाजी अली रेज़ा सिद्दीकी ने कहा कि सिमांचल सही मायनों में तब तरक्की करेगा जब हमारे सिमांचल क्षेत्र के बच्चे ज्यादा से संख्या में आईएएस, आईपीएस, जज, डाक्टर इन्जीनियर बनेंगे एवं उच्च स्थानों पर पहुंचेगे। इस अवसर पर इनसान स्कूल के डायरेक्टर श्री शिफा सैयद हफीज ने कहा कि 12वीं की परिक्षा में शानदार प्रदर्शन से इम्पीरियल क्लासेज की अच्छी मेहनत उभर कर सामने आई है जहाँ इम्पीरियल क्लासेज किशनगंज में इन बच्चों के सम्मान में यह कार्यक्रम दिगर बच्चों को काफी हौसला देगा। फैमिली नर्सिग होम के डायरेक्टर श्री आमीर मिनहाज, मोनाजिर अहसन, जहांगीर आलम इत्यादी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी अतिथियों के हाथों बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर किशनगंज जिला में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए श्री हाजी अली रेज़ा सिद्दीकी को भी सम्मानित किया गया। आखिर में श्री सिद्दीकी ने कहा कि किशनगंज जिला में धन्यवाद के पात्र हैं वह तमाम लोग जो शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!