किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वृक्षों के बिना जीवन की परिकल्पना पृथ्वी पर संभव नहीं-अनवर जावेद

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा पर्यावरण उत्सव के निमित प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक स्थलों में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है। रविवार को सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवास में वृक्षरोपण किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो० अनवर जावेद अंसारी ने आम का पेड़ लगाया इस विशिष्ट अवसर पर गायत्री परिवार के ट्रस्टी व सदस्य मौजूद रहे। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के बिना मानवीय विकास पूरी तरह संभव नहीं है, हमें इसे संरक्षित रखने के लिए लगातार वृक्षारोपण करते रहना चाहिए। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव और पर्यावरण का अत्यन्त गहरा सम्बन्ध है। इसी लिए जरूरी है कि हम व्यापक स्तर पर इसका संरक्षण करें, अधिक से अधिक पेड़, पौधें लगाये साथ ही आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण की महत्ता से अवगत कराये। उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे पर्यवारण उत्सव कार्यक्रम की सराहना किया। ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने बताया की वृक्ष हमारे जीवन का महत्व पूर्ण अंग है। इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। गायत्री परिवार द्वारा अनवरत वृक्षारोपण कर पर्यावरण उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गायत्री परिवार के ट्रस्टी सुदामा राय, युवा प्रकोष्ठ सौरभ कुमार, ब्रजेश चन्द्र रोशन, मनीष कुमार, गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!