किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : विकास तीर्थ यात्रा बाइक रैली को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी का झंडा दिखाकर किया रवाना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के विकास और विश्वास के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजयूमो किशनगंज द्वारा जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में शुक्रवार को उत्तर दिनाजपुर रोड केलटेक्स चौक से विकास तीर्थ यात्रा (बाइक रैली) को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जयसवाल, जिला प्रभारी मनोज सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने पार्टी का झंडा दिखा कर रवाना किया। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि आज कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष का एक मात्र एजेंडा है मोदी हटाओ जबकि हमारी सरकार का गरीबों का उत्थान, ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में भारत एक नये स्वरूप व नये सामर्थ्य के विश्व के सामने खड़ा है। पिछले 8 वर्षों में भारत के प्रगति ने विकास के कई अवरोधों को पार किया है, और हज़ारों अंधेरे गाँव बिजली से रोशन हुए है लाखों रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज लेना आसान हुआ, करोडों लोगों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज 2024 तक सभी को आवास, पीएम किसान संम्मान निधि के दायरे में 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में लाखों करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा कराई गई। करोडों ग्रामीणों के घरों में पाइप से पीने की शुद्ध पानी मिले इसके लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत के साथ शौचालय निर्माण व मुफ्त रसोई गैस व चूल्हे देने जैसे उल्लेखनीय कार्य किये गये। उन्होंने कहा कि 2014 में जहाँ देश मे 7 एम्स थे आज 22 है उसी तरह 387 की जगह 606 मेडिकल कॉलेज, 16 की जगह 23 आईआईटी 720 की जगह 1043 विश्विद्यालय तो 13 के वनिस्पत 20 आईआईएम विकास की गति को दर्शाता है, तो राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए चुनौती बने धारा 370 को कश्मीर से खात्मा कर सदियों पुराने सँघर्ष के सुखद परिणाम अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो या आधुनिक समाज व्यवस्था में रुकावट तीन तलाक की समाप्ति, भारत के करूणा के प्रतीक नागरिकता संशोधन कानून बनाने की बात हो या फिर भारत केंद्रित राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना ये सभी कार्य मोदी सरकार में हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button