किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
ठाकुरगंज से निर्दलीय प्रत्याशी वासुदेव सिंह ने दाखिल किया नामांकन, समर्थकों में उत्साह

किशनगंज,17अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र संख्या 53 से निर्दलीय प्रत्याशी वासुदेव सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब वासुदेव सिंह कार्यालय से बाहर निकले, तो उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए और अपने नेता के समर्थन में जोश दिखाया।
नामांकन के बाद परिसर के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह लोगों में उत्साह और उम्मीद का माहौल देखा गया। समर्थकों ने कहा कि वासुदेव सिंह एक जुझारू और जनता से जुड़े नेता हैं, जिनसे उन्हें क्षेत्र के विकास की नई उम्मीदें हैं।