अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : असमाजिक तत्वों को रहना पड़ेगा कारागार के अंदर या फिर किये जाऐंगे जिलाबदर..

स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव समपन्न कराने के लिए असमाजिक तत्वों के विरुद्ध अभी से कार्यवाही शुरू।
  • 2015 एवं 2019 के लोकसभा/विधानसभा चुनावों में आरोपितों, हिंसक घटनाओं को करने बालों की सूची।
  • सक्रिय अपराधी जो जेल में हैं या चुनाव से पहले जमानत पर बाहर आने बाले हों, या फिर ऐसे सक्रिय अपराधी जो जमानत पर छूटकर बाहर आये हों।
  • चिन्हितों की सूची दिनांक-28.08.2020 तक प्रस्तुत करने के लिए पुलिस कप्तान ने दिया निर्देश।
  • पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने चुनाव पूर्व संभावित संभावनाओं को निर्मूल एवं जड़ से उखाड़ फेकने की रुपरेखा अभी से कर रखी है तैयार।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में अगामी विधानसभा आम चुनाव में नहीं चलेगी किसी की मनमानी, चिन्हित असमाजिक तत्वों को रहना पड़ेगा कारागार के अंदर या फिर किये जाऐंगे जिलाबदर।किशनगंज जिले के पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने बिहार कंट्रोल ऑफ क्राइम एक्ट के तहत ऐसे चिन्हित असमाजिक तत्वों की सूचियों को तलब किया है।एक विशेष आदेश के तहत पुलिस कप्तान ने अपने मातहतों को आदेश दिया है कि-स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव समपन्न कराने के लिए असमाजिक तत्वों के विरुद्ध अभी से कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है।जिसके लिए उन्हें चिन्हित करना अतिआवश्यक होगा, ताकि आने बाले चुनाव में उनका प्रभाव निष्क्रिय हो जाय।चिन्हितों की सूची प्रस्तुत करने के लिए 28.08.2020 की तिथि निर्धारित की गई है।चिन्हित करने के मापदंडों को निम्न प्रकार से उल्लेखित किया गया है।जिसमें 2015 एवं 2019 के लोकसभा/विधानसभा चुनावों में आरोपितों, हिंसक घटनाओं को करने बालों की सूची, सक्रिय अपराधी जो जेल में हैं या चुनाव से पहले जमानत पर बाहर आने बाले हों, या फिर ऐसे सक्रिय अपराधी जो जमानत पर छूटकर बाहर आये हों।सामप्रदायिक घटनाओं के आरोपी, आरोपपत्रित और वांक्षितों तथा सुरक्षाकर्मियों पर हमला, अन्य विध्वंसक गतिविधियों में शामिलों, उपद्रवी गतिविधियों के प्रमुख रुप सक्रिय रहे हों।साथ हीं ऐसे व्यक्ति जो अगामी चुनाव में उपद्रव फैलाने की मंशा रखते हों या ऐसी गतिविधियों में संलिप्तता जाहिर हो।ताकि इन सभी विंदुओं के आधार पर धारा 12 एवं 03 के तहत त्वरित कार्यवाही की जा सके।इस प्रकार जिले के पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने चुनाव पूर्व संभावित संभावनाओं को निर्मूल एवं जड़ से उखाड़ फेकने की रुपरेखा अभी से तैयार कर रखी है।ताकि विधानसभा चुनाव में ऐसे तत्वों का कोई प्रभाव शेष ना बच सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button