आए दिन कांग्रेस किसी ना किसी मुद्दे को लेकर मुसीबतों में घिरी रहती है,लेकिन इस बार एक लड़की कांग्रेस के लिए ऐसी मुसीबत बनकर आई है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते ।अब हम आपको बताते हैं पूरा किस्सा कि कैसे एक लड़की ने सोनिया और राहुल दोनों की रातों की नींद उड़ा रखी है ।दरअसल शुक्रवार शाम अगस्ता वेस्टलैंड में संलिप्तता के आरोपी वायु सेना के पूर्व चीफ एसपी त्यागी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है।आपको बता दें कि इस डील में कांग्रेस का नाम भी आया था ।अगस्ता मामले में कांग्रेस बुरी तरह से मुश्किलों में घिरी हुई है ।कांग्रेस घोटालों के दलदल में इतना गहरे तक जा फंस चुकी है,कि अब कांग्रेस के बचने के कोई असार नजर नहीं आ रहे हैं ।नौबत तो यहां तक आ गई है कि बौखलाहट में कांग्रेस अब केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई के आरोप और लोकतंत्र बचाओ मार्च निकाल रही है।फिलहाल तो कांग्रेस के लिए इस घोटाले की बुरी छाया से निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है।दरअसल कांग्रेस इन सारी परेशानियों का कारण कोई और नहीं बल्कि एक खूबसूरत लड़की है ।जी हां एक ऐसी खूबसूरत बला जिसके कारण ही दिन पे दिन कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ती जा रही है ।राजनीतिक बयानबाजी के बीच अब इस मामले में एक और खुलासा हुआ है ।आपको बता दें कि अगस्ता मामले में एक खूबसूरत विदेशी लड़की का नाम सामने आ रहा है ।ये लड़की देखने में बहुत सुंदर है इसलिए लड़की के साथ-साथ इसकी खूबसूरती की भी चर्चा है ।खबरों के मुताबिक इसी लड़की ने ऑगस्ता डील कराने के लिए अधिकारियों और नेताओं से बातचीत की जिम्मेदारी निभाई थी।दरअसल 31 साल की इस लड़की का नाम क्रिस्टीना है।ये डेनमार्क की रहने वाली है।ऑगस्ता डील के वक्त क्रिस्टीना की उम्र करीब 20 साल की थी।वो ऑगस्ता हेलीकॉप्टर की सौदेबाजी के बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी में शेयर होल्डर थीं।अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक क्रिस्टीना ने 2010 और 2012 के बीच ऑगस्ता डील के लिए भारत और दुबई के कई चक्कर भी लगाए थे।अखबार के मुताबिक जब अगस्ता वेस्टलैंड डील पर मोहर लग रही थी तो रिश्वत का पैसा हैशके,और मिशेल के बीच बांटा गया था।फिलहाल सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्रिस्टीना की भारत यात्राओं और ऑगस्ता डील के बीच क्या संबंध हैं।
ऑगस्ता मामले में अभी तक की जांच में जो तथ्य सामने आए,हैं उसमें क्रिस्टीना एक कड़ी के रूप में दिखरही है।खबरों के मुताबिक बिचौलिए मिशेल की तरफ से मिशेल की तरफ से क्रिस्टीना ही भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करती थी।ऑगस्ता को पक्का
को पक्का करने के लिए क्रिस्टीना ने दुबई और ज्यूरिख के भी कई चक्कर लगाए थे।जांच एजेंसियां अब क्रिस्टीना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए दस्तावेज खंगाल रही हैं।यूपीए-1 सरकार के समय 3,600 करोड़ रुपये में 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड की डील की गई थी।इस डील का 10 फीसदी हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आने के बाद यूपीए सरकार ने साल 2013 में डील को रद्द कर दिया था।तब इस मामले में एसपी त्यादी समेत 13 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।इस घोटाले से जुड़ी सूचनाएं इटली में सार्वजनिक हुईं,जहां सरकारी वकीलों ने अगस्ता की मुख्य कंपनी फिनमेक्कैनिका के चीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे ।इस साल सात अप्रैल को इटली की एक अदालत ने इस डील में घूस देने के आरोप में फिनमेक्कैनिका के दो अधिकारयों को दोषी ठहराया था ।यूपीए शासन के दौरान हुए अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी का मध्य प्रदेश के इंदौर और राजस्थान के जयपुर से गहरा नाता रहा है । पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एसपी त्यागी का जन्म 14 मार्च 1945 को इंदौर में हुआ था ।उनकी स्कूली शिक्षा जयपुर के सेंट जेवियर स्कूल में हुई थी ।1963 में वह वायुसेना में शामिल हुए ।
सीबीआई ने अचानक और अपनी तरह की पहली कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी,उनके चचेरे भाई संजीव और एक वकील को वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया ।पिछली सरकार के दौरान ब्रिटेन स्थित अगस्तावेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की खरीद में 450 करोड़ रूपए की रिश्वत के कथित लेन-देन के आरोप में ये गिरफ्तारियां हुई है ।।
रिपोर्ट:-टीम केवल सच…KS/0155