नोटबंदी का जब फैसला लिया गया था,सरकार का आश्वासन था कि अब काला धन रखने वाले रोयेंगे और आम जनता को राहत मिलेगी ।ये भी दावा किया गया था कि 50 दिनों में इस बात को सिद्ध भी करके दिखाया जायेगा ।सरकार का फैसला गलत भले ही न हो,पर इस कार्य को पूरा करने की व्यवस्था की ऐसी हालत है कि लोगों का सब्र और भावनाओं को कुचला जा चुका है ।ज़रा सोचें जिन बूढ़े नागरिकों से 5 मिनट खड़े नहीं हुआ जाता,और उनकी देख-रेख करने वाला कोई न हो, अशिक्षित लोग,बैंक के काम काज में कम जानकारी रखने वाले लोग,बेसहारा लोग,वो कैसे लाइनों में लगकर अपना पैसा बदलवा पाएंगे ।यकीन मानिए ऐसे बहुत से लोग हमारे देश में हैं,इतनी खबरें अब तक आ चुकी हैं जिनमें पाया गया कि कही कोई बेहोश हो रहा है,कुछ लोग घंटों लाइन में लगे-लगे परेशान हो रहे हैं ।पर अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें हद ही हो गई,यहाँ एक बुजुर्ग के आंसू झलकते हुए दिखाई दिए हैं ।मार्मिक तस्वीर देखकर आप नोटबंदी के बाद इस बुजुर्ग के खराब हालातों का अंदाज़ा आसानी से लगा पाएंगे ।हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक आर्टिकल में आई इस तस्वीर को जिसने भी देखा,उसका दिल भर आया ।लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही है।रिपोर्ट्स के अनुसार,यह तस्वीर गुड़गांव में न्यू कॉलोनी ब्रांच की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा की है।नोटबंदी के बाद आम जनता को बहुत मुश्किलें आयीं ।बहरहाल,सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ताजा तस्वीर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है,जिसमें एक बुजुर्ग फूट-फूट कर रो रहा है।
यह बुजुर्ग कई घंटों से बैंक की लाइन में लगा था। नंबर आने से पहले ही गलती से किसी कारणवश इसकी जगह खो गई,लोगों ने दोबारा कहीं घुसने नहीं दिया,तो ये इस तरह रोने लगे….।
तस्वीर देखने के बाद कुछ लोग ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि सरकार ने कहा था,नोटबंदी से कालेकुबेर रोएंगे,लेकिन यहां तो गरीब रो रहा है।एक यूजर ने लिखा है कि यह तस्वीर देखने के बाद सर शर्म से झुक गया।देश फिलहाल नोटबंदी के दौर से गुजर रहा है,बैंक और एटीएम के बाहर परेशान लोगों की तस्वीरें रोज अखबारों से लेकर टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही हैं,ये खबरें दर्शाती है कि सरकार अपना वादा ठीक से निभा पाने में पूरी तरह नाकाम हुई है ।व्यवस्था ऐसे हाल में है कि लोग बुरी तरह परेशान हो गए हैं। इसके साथ ही नोटबंदी को 50 दिन भी पूरे होनेवाले हैं,और सरकार के दिए हुए आश्वासन में कोई दम नज़र नहीं आ रहा ।।।