दिल्ली में हो रहे एमसीडी चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बदरपुर जनसभा में पॉकेटमारों ने कई जदयू नेताओं की जेब काट ली।आपको बताते चले की एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बदरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के दौरान पॉकेटमारों की पौ-बारह रही।आम लोगों की बात कौन करें,जेबकतरों ने जदयू नेताओं की जेब पर हाथ साफ कर दिये।जदयू के एक सांसद की जेब से जेबकतरों ने एक लाख रूपये गायब कर दिये।यह वाक्या केवल एक नेता के साथ नहीं,कई नेताओं के साथ हुआ।गौरकरे कि एमसीडी चुनाव के माध्यम से दिल्ली में अपनी पैठ बनाने के लिए नीतीश कुमार लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।दिल्ली में रह रहे बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों की संख्या को देखते हुए जदयू 272 में से 113 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।इसी क्रम में नीतीश कुमार बदरपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उनकी पार्टी मतदाताओं खासकर बिहार एवं पूर्वांचल के मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।दिल्ली के लोगों की मनोदश को समझते हुए पार्टी उनकी समस्याओं को दूर करने का वादा कर रही है।जदूय नेताआें के जेब कटने की खबर के बाद यह बिहार के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल साइट्स पर इस खबर की काफी चर्चा हो रही है।