राज्य सरकार ने आज आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा से जुड़े कई अधिकारियों का तबादला किया है,खूंटी,गोड़्डा,रामगढ,सरायकेला, जामताड़ा चाईबासा,पलामू और जमशेदपुर ग्रामीण एसपी बदले गये वहीं सीआईडी और स्पेशल ब्रांच के एसपी को जिलों की कमान दी गयी,वहीं कई डीएसपी का भी तबादला हुआ है l गृह विभाग ने अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है,आईए एक नजर डालते है आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन पर…शैलेंद्र वर्णवाल ग्रामीण एसपी जमशेदपुर बने तो आलोक कुमार गढ़वा के एसपी बनाए गए,अश्विनी कुमार सिन्हा को खूंटी एसपी की जिम्मेवारी मिली,डॉ. जया राय जामताड़ा की एसपी बनीं,प्रियदर्शी आलोक रामगढ़ के एसपी बने,मो.अर्शी जमशेदपुर रेल एसपी बनाए गए,हरिलाल चौहान गोड्डा के एसपी बने,मनोज कुमार सिंह जामताड़ा एसपी बने,एसीबी एसपी माईकल राज एसएसपी चाईबासा बने,एसपी विशेष शाखा पटेल मयूर कन्हैया लाल एसपी पलामू बने,एसपी विशेष शाखा मृत्युंजय किशोर मुत्तू रेल एसपी जमशेदपुर,एसपी एससीआरबी झारखंड बनाए गए,अनीस गुप्ता एसपी खूंटी अगले आदेश तक बने चाईबासा एसपी बनाए गए,डॉ.एम तमिल वामन एसपी रामगढ़ राज्यपाल के परिसहायक बनाए गए,एसपी सरायकेला के पद पर सेवा दे रहे इंद्रजीत महथा पलामू एसपी बनाए गए,गोड्डा के एसपी संजीव कुमार को सरायकेला एसपी की जिम्मेवारी सौंपी गई,ब्रज मोहन पासवान सीआईडी के प्रभारी एसपी बनाए गए,अंबर लकड़ा आईआरबी 1 जामताड़ा के प्रभारी समादेष्टा बनाए गए, अजीत पीटर डुंगडुंग प्रभारी एसपी एटीएस बने,अनुरंजन किस्पोट्टा प्रभारी एसपी झारखंड जगुआर बनाए गए,मणिलाल मंडल प्रभारी समादेष्टा जैप 8 बनाए गए !
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह