प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिले के प्रभारी मंत्री सह सरकार के मद्य निषेध,उत्पाद व निबंधन मंत्री ने समीक्षा बैठक की।समीक्षा बैठक में मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने अंचलाधिकारी से बाढ़ से क्षति व मुआवजा को लेकर सूची तलब की। सूची देख नाराज मंत्री ने साफ शब्दों में कहा,ये तो लापरवाही की इंतहां हो गई है।उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड में अब तक सिर्फ 500 लोगों को मुआवजा राशि मिली है,इसे अंचल कर्मियों का गैर जिम्मेदारना हरकत बताते हुए सीओ पर जमकर बरसे।इसके बाद प्रभारी मंत्री एसडीम मो.शफीक को फोन कर बात की व जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलवाने का निर्देश दिया।समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री अब्दुल जलील मस्तान काफी सख्त दिखे और एक-एक कर सभी विभागों की सूची तलब की।बाढ़ पीड़ितों को अब तक मुआवजा नहीं मिलने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सीओ को गांव-गांव जाकर प्रभावित परिवारों की जांच कर मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया।समीक्षा बैठक में मंत्री के निशाने पर पुलिस पदाधिकारी भी रहे।पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट रुप से उन्होंने कहा कि शराबबंदी को पूर्ण रुप से लागू करें व ग्रामीण क्षेत्रों में शराब निर्माण को ध्वस्त करें।समीक्षा बैठक से पूर्व मद्य निषेध,उत्पाद एंव निबंधन मंत्री ने मटियारी पंचायत के मालीटोला में हुई बाढ़ से क्षति का खुद जायजा लिया।इस दौरान ग्रामीणों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनी और जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया।समीक्षा बैठक के बाद मंत्री रामपुर चौक व भगाल में बैठक कर पटना के लिए रवाना हो गए।समीक्षा बैठक में पार्षद श्याम लाल राम,मुखिया संघ के अध्यक्ष मुदस्सिर आजाद,प्रो. जमील अख्तर,मो. इस्लामुद्दीन,उप प्रमुख बिन्देश्वर प्रसाद साह,थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, पूर्व पार्षद सौकत अली,पार्षद प्रतिनिधि मो.रफीक आलम,मुखिया नजामउद्दीन,असरफ अली,नाजीर हयात,ओम प्रकाश मंडल,गौतम गिरी,तसनीम अतहर,राहत हुसैन, कमरुल होदा,मो. होदा,बहादुरगंज प्रमुख प्रतिनिधि मो.तमीजुद्दीन, मो. कमरुज्जमा,मो.रफीक, विजय कुमार, गोवरधन प्रसाद,डब्बू आदि मौजूद थे।