ब्रेकिंग न्यूज़
क्या पश्चिम बंगाल में दंगे भड़के हुए…..?
फ़िलहाल बंगाल के क्या हालात हैं यह बात तो शायद ही किसी से छिपी हो| हम यहाँ आपको बता दें कि इन दिनों पश्चिम बंगाल में दंगे भड़के हुए हैं,जिसकी शुरुआत 12 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना ज़िले से हुई,जहां कथित तौर पर मुहर्रम के जुलूस में बम फेंका गया और हिंसक भीड़ ने हिंदुओं के घरों को जला दिया और हिंसे की आग 5 ज़िलों में फैल गई।जिसके बाद से ही पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना,हावड़ा,पश्चिमी मिदनापुर, हुगली और मालदा जिले अभी भी हिंसाग्रस्त हैं।अफ़सोस की बात इस पूरे मामले में यह है कि,इस मामले में भी राजनीती की जा रही है ।ऐसे में देश के हर मुद्दे,बेशक वो छोटे हो या बड़े,की गर्मी से अपनी दाल गलाने वाले इन लोगों ने यूँ तो दादरी काण्ड को बढ़-चढ़ कर मीडिया में दिखाया और बिना वजह का तूल भी दिया,और ऐसे में जहाँ देश का एक हिस्सा जल रहा है तब इन्हे मानो उसका कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है|
रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर !