केवल सच हिंदी मासिक पत्रिका एवं केवल सच टाइम्स व केवल सच लाइव.इन की टीम की ओर से देश वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं:-केवल सच चीफ श्री ब्रजेश मिश्रा…
www.kewalsachlive.in की टीमकी ओरसे आप सभीfacebookफ्रेंडएवंकेवल सच हिंदी मासिक पत्रिकाके पाठकोको होली के पावन अवसर परसपरिवार सहित हार्दिक बधाईएवंअनन्त शुभकामनाएं। होली कात्यौहार आपके जीवनकोखुशियों के रंग से सराबोर करदे यही मेरी महाकाल से कामना है।जयमहाक।ल!!
महोब्बत केरंग तुम पर बरस देंगे आज,अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,तुम पे बस निशान हमारे ही दिखेंगे,कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज..गा के तुजे पानी में,तेरे साथभीग जाना है,हो कररंगों से रंगीन आज,अपने गालो से रंगतेरे गालो पे लगाना है।।।
तेरे होंठो कोअपने होंठो से लगा लू,लगा है जोतुज पर रंग खुद पे लगा लू,रंगों की तरह रंगीन कर दो समां,ले लू तुझेबाँहों में फिर अपना बना लू,होली के रंगबिखरेंगे,क्योंकि पिया के संगअब हम भी तोभीगेंगे,होली में इसबार और भी रंगहोंगे,क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे।
रंगों सेभरा रहे जीवन तुम्हारा,खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,इन्द्रघनुष सी खुशियाँआये,आओ मिलकर होली मनाये।थोड़ा सा हरा रंग हैथोड़ा सा लाल रंग है,होलीखुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है,आज मुझसे मत पूछकी इतना खुश क्यूँ हूँमैं,तू हैजो मेरे साथ तोज़िन्दगी में नई उमंग है,घबराईए मत,बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है,यह तो इंद्रदेवअपनीपिचकारी चेक कररहेथे।
भीगा के तुजेपानीमें,तेरे साथभीगजानाहै,होकररंगों सेरंगीन आज,अपनेगालोसे रंगतेरे गालोपे लगाना है।भर लू तुजेबाहोँ में,तुजपर चढ़ारंगखुद पे चढ़ादू,होकेतेरी आज मेंसनम,रंगों की तरहाअपनी दुनिया कोरंगीनबनालू।
उसकेचलेजानेकेबाद…हममहोबतनहीं करते किसी से, छोटीसीजिन्दगीहै…किस किस को अजमातेरहेंगे।बेवफा तेरामासुमचेहराभुलजानेकेकाबिल नहीहै।मगरतुबहुतखुबसुरत परदिललगाने केकाबिलनही।
www.kewalsachlive.in की टीमकी ओरसे आप सभीfacebookफ्रेंडएवंकेवल सच हिंदी मासिक पत्रिकाके पाठकोको होली के पावन अवसर परसपरिवार सहित हार्दिक बधाईएवंअनन्त शुभकामनाएं। होली कात्यौहार आपके जीवनकोखुशियों के रंग से सराबोर करदे यही मेरीमहाकालसे कामना है।जयमहाक।ल!!