पूर्णिया में पुलिस के बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया मालुम हो की पुलिस सप्ताह के तहत अपराध अनुसंधान विभाग बिहार पटना द्वारा पूर्णिया जिले के 28 पुलिस पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक के लिए शामिल किया गया है। सोमवार को पुलिस केंद्र में जिले की प्रभारी पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया।सम्मानित होने वालों में बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार, पुलिस निरीक्षक राम चरित्र यादव,पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, पुअनि देवराज राय, पुअनि घनश्याम कुमार, पुअनि अवधेश कुमार, पुअनि शिवशंकर प्रसाद,पुअनि प्रशांत भारद्धाज,पुअनि विजेंद्र कुमार,पुअनि अमित कुमार, पुअनि किसान चंद, पुअनि किशोर नंदन, पुअनि सुभाषचंद्र मंडल, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि जयशंकर कुमार,पुअनि अरविंद कुमार, पुअनि मेनका रानी, सहायक अवर निरीक्षक दिनेश पासवान,सअनि मो सुल्तान अख्तर, सअनि सोबराती हुसैन,सिपाही नंबर 12 रोहित कुमार, सिपाही नंबर 384अजय कुमार, सिपाही नंबर 712 सरोज कुमार, सिपाही नंबर 481दिलशाद अंसारी एवं सिपाही नंबर 589 जीतन कुमार शामिल हैं।इस मौके पर संबोधित करते हुए प्रभारी एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि ड्यूटी के प्रति सजग और ईमानदारी से किया गया कार्य सभी दिन यादगार के तौर पर बने रहते हैं।