किशनगंज : केपीएल सीजन 1 के हिसाब को किया चुकता, पैंथर्स ने रेडर्स को हराकर क्वालीफायर में किया प्रवेश, गत चैंपियन रॉयल रेडर्स सीजन 2 की श्रृंखला से हुई बाहर
काउंटी क्रिकेट खेल चुके मुंबई के आदित्य मेहता और महिला उद्यमी नेहा बिहानी के हाथो कुमार रजनीश को मैन ऑफ द मैच का दिया गया पुरस्कार

किशनगंज के टॉप क्रिकेटरों को मुकाम तक पहुंचाऊंगा: आदित्य मेहताकिशनगंज, 11 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, केपीएल सीजन 2 ग्रुप बी के 9वें निर्णायक मुकाबले में किशनगंज पैंथर्स ने रॉयल रेडर्स को 8 विकेटों से हराकर क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। केपीएल के क्वालीफायर में कुल 4 टीमें पहुंची है, ग्रुप ए से किशनगंज वॉरियर्स और सनराइजर्स सीमांचल और ग्रुप बी से केकेआर और किशनगंज पैंथर्स। इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए रॉयल रेडर्स ने तेज और अच्छी शुरुआत की।टॉस समाज सेविका संगीता जैन, पूर्व क्रिकेटर दिवंगत ऋषभ चितलांगिया की माता विजेता चितलंगिया, युवा उद्यमी सह पूर्व क्रिकेटर सुनील दफ्तरी ने करवाया। गौर करे कि रेडर्स की अच्छी शुरुआत का फायदा पीछे के बल्लेबाज नही उठा सके। एक समय लग रहा था कि रेडर्स 200 के करीब स्कोर ले जायेगी। किंतु अंतिम ओवरों में पैंथर्स की सधी गेंदबाजी ने रेडर्स को 166 पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स की टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए पैंथर्स के कप्तान कुमार रजनीश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवार्ड को आदित्य मेहता और नेहा बिहानी के हाथो दिया गया। आदित्य मेहता, जो कि डबल प्लस के निर्देशक हैं, एक प्रसिद्ध डिजिटल मार्केटिंग रणनीतिकार के रूप में विख्यात हैं। इसके अलावा, वे एक क्रिकेटर भी हैं जिन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला है और भारत की अंडर-17 टीम में रोहित सिंह, अजिंक्य रहाणे, और पुजारा के साथ खेल चुके हैं। आदित्य मुंबई के लिए बिहार के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम के लिए रिकॉर्ड रन भी बना चुके हैं। वहीं नेहा बेहानी, भारत की शीर्ष महिला उद्यमियों में मान्यता प्राप्त हैं। वे मुंबई स्थित एक प्रौद्योगिकी कंपनी की प्रमुख हैं और उन्होंने किशनगंज में मुख्यालय के साथ एक भारतीय स्वास्थ्य सेवा श्रृंखला की नींव रखी है। नेहा भारत और अपनी कंपनी का प्रतिनिधित्व कई मंचों पर कर चुकी हैं और उन्हें कोलंबिया बिजनेस स्कूल, यूएसए जैसे आईवी कॉलेजों में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। मैन ऑफ द मैच के मुख्य अतिथि काउंटी क्रिकेट खेल चुके मुंबई के आदित्य मेहता ने केपीएल की जमकर तारीफ की।उन्होंने केपीएल और KDCA अध्यक्ष संजय कुमार जैन सहित मैनेजमेंट से कई देर तक चर्चा की। चर्चा में उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस आयोजन के जज्बे को देखते हुए और खिलाडियों के भविष्य को लेकर वो अपनी ओर से प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने अनुभव और अपनी पहचान दोनो का उपयोग करते हुए किशनगंज के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और काउंटी लेवल तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।