जमीन पर बहे इंसानी खून और बिखरे बाल शराब के नशे में धुत्त वहशी पति की दरिंदगी की कहानी बयां कर रहे हैं। उसने धारदार हथियार से पत्नी का गला काट दिया और बच्चों पर भी वार किया।उसने तो पूरे परिवार को खत्म करने की ठान रखी थी, लेकिन ऐन वक्त पर आए गांववालों ने तीन बच्चों को बचा लिया।यह घटना बिहार के सारण जिले के तरैया थानाक्षेत्र नेवारी गांव की है।संजय शर्मा को शराब की लत थी और वह शराबबंदी के बाद भी शराब पीता था।पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी।जिससे वह गुस्सा हो जाता था।सोमवार रात के करीब 12 बजे नशे में धुत्त होकर संजय घर आया।पत्नी परेमन देवी ने जैसे ही उससे देर से घर आने और शराब पीने संबंधी बात की वह भड़क गया।उसने दाव (धारदार हथियार) उठाया और पत्नी के गला काट दिया।संजय पर हैवानियत इस कदर सवार थी कि उसने पत्नी की मौत के बाद भी हमला जारी रखा और उसके बाल काट कर इधर-उधर फेंक दिए।मां को बचाने आए बच्चों पर भी संजय ने हमला कर दिया और उनके गर्दन काट दिए,जिससे दो बेटे और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।इस दौरान बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुन गांव के लोग जमा हो गए और किसी तरह संजय पर काबू पाया।गर्दन पर हुए हमले से विशाल (17 साल)इंद्रजीत (11साल)
और अंजू (7 साल) गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें इलाज के लिए PMCH में भर्ती किया गया है।इनमें से इंद्रजीत और अंजू की हालत नाजुक है।संजय शर्मा का एक और बेटा हमले का शिकार होने से बच गया।वह रात में अपने दादा और दादी के साथ घर के
बाहर सो रहा था।सारण के एसपी अनुसुइया रणसिंह साहू ने बताया कि इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।तीनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।