बैंकों में उड़ाई जा रही है लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंस की धज्जियां।।…..

आरा गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर:गड़हनी प्रखंड में अवस्थित यूनियन बैंक बगवां, पी एन बी गड़हनी में खुलेआम लॉक डाउन का उलंघन किया जा रहा है ग्राहक सुबह 10 बजे से ही बैंक के पास सैकड़ों की संख्या में जुट जाते है और बिना सोशल डिस्टेंस पालन किये ही लाईन में खड़े हो जाते है गार्ड के समझाने बुझाने पर भी नही मानते।ग्राहक पैसा निकालने को ले भीड़ के साथ लाईन में खड़े थे।कोरोना को ले सरकार लोगो को जागरूक करते करते थक गई लेकिन लोग सुनने को तैयार नही है।गड़हनी बाजार पर चार बैंक व कई ग्राहक सेवा केन्द्र है सभी बैंक शाखाओं में 10 बजे के बाद पैसा निकालने को ले देहात से महिला व पुरुषों का हुजूम जुट पड़ता है।गड़हनी प्रशासन के तरफ से सभी बैंकों व ग्राहक सेवा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिये गार्ड दिया गया है लेकिन कोइ गार्ड की बातों को सुनता नही अन देखी करते हुए भीड़ के साथ लाईन में लग जाते है वही यदि प्रशासन सख्ती दिखती है तो लोग मार पीट करने पर उतारू हो जाते है।