किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

टाउन हॉल किशनगंज के समक्ष 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिला परिषद सदस्य ई. नासिक नदिर

22 अगस्त से किशनगंज में भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिला परिषद सदस्य ईo नासिक नदिर, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कोचाधामन से जिला परिषद सदस्य करेंगे अनिश्चितकालीन आंदोलन, टाउन हॉल के सामने भूख हड़ताल की चेतावनी, प्रशासन को पत्र भेज कर की गई मांगें स्पष्ट

किशनगंज,21अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला परिषद क्षेत्र संख्या-10 (कोचाधामन) के सदस्य ई. नासिक नदिर ने 22 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से टाउन हॉल किशनगंज के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी किशनगंज को पत्र लिखकर हड़ताल की सूचना दी है और स्वास्थ्य व सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

ई. नासिर नक़वीर द्वारा उठाई गई मुख्य मांगे इस प्रकार हैं:

  • सभी विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली हो।
  • बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड में अंग्रेजी विषय को अनिवार्य किया जाए।
  • जिले में कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना हो।
  • कोचाधामन प्रखंड के आपदा विभाग को अग्निशामक वाहन (बड़ी गाड़ी) मुहैया कराई जाए।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण कराया जाए।
  • जिला परिषद योजना मद में भ्रष्टाचार पर रोक और 45% धनराशि कटौती पर तत्काल रोक लगे।
  • महानंदा, डोक, मेची, रतुआ और कोल नदियों पर बांध निर्माण कराया जाए।
  • पूर्णिया प्रमंडल में उच्च न्यायालय का एक बेंच स्थापित हो।
  • एसआईआरओ मामलों में 11 दस्तावेजों के अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार आधार कार्ड को मान्यता दी जाए।

ईo नासिक नदिर ने बताया कि ये मांगे लंबे समय से उपेक्षित हैं और जनता के व्यापक हित में आवश्यक हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छता और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री बिहार, गृह मंत्री भारत सरकार, जिलाधिकारी किशनगंज, सिविल सर्जन तथा पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!