ताजा खबर

*विशेष राज्य के दर्जा देने की मांग* को लेकर प्रदर्शन किया: युवा कांग्रेस।

ओमप्रकाश/आज बिहार प्रदेश युवा काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश ग़रीब दास के नेतृत्व में बजट के विरोध में पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया ।

युवा काँग्रेस अध्यक्ष ग़रीब दास ने कहा की बिहार भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा राज्य है इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा एकमात्र माँग है इस बजट में बिहार के युवा , किसान , महिला एवं महँगाई की कोई बात नहीं है इस बजट में केंद्र सरकार ने बिहार को ठगने का काम किया है ।
इस मौक़े पर बिहार बिहार प्रदेश युवा काँग्रेस के सह प्रभारी रौशनी कुशल जैसवाल,लीगल सेल के चेयरमैन विकास झा, उपाध्यक्ष अशुतोष त्रिपाठी,अमरदीप कुमार,ख़ुशबू कुमारी, खुर्रम ख़ान, मुकुल यादव, विवेक चौबे, सिकिंदर कुमार,गौहर अली,राज देव, विशाल यादव समेत सैकड़ो युवा काँग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहें!

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!