झारखंडराजनीतिराज्य

आपका एक वोट पूरे लोकसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल सकता है – आनंद शंकर

नवेंदु मिश्रा

मेदनीनगर – मेदनीनगर के होटल ज्योतिलोक के सभागार में पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक महत्वपूर्ण बैठक शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर की अध्यक्षता में की गई। चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने अध्यक्षता करते हुए कहा गांव में वोट का प्रतिशत शहर से ज्यादा होना शहर के लिए चिंतनीय है जबकि शहरी क्षेत्र में वोट के महत्व समझने वाले पढ़े लिखे लोग ज्यादा रहते। शंकर ने वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु व्यवसाईयों से कई सुझाव मांगे जिसमें कई महत्वपूर्ण सुझाव आई जिसमें ई-रिक्शा मित्र स्टैंड शहर के चार भाग में बनाने का सुझाव आया जहां लोग नंबर डायल कर महिलाएं बुजुर्ग असहाय के लिए ई रिक्शा मंगा कर बूथ तक जा सकते, सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अपने कर्मियों को पेड हॉलीडे देने का निर्णय लिया गया बशर्तें सेल्फी के साथ उनके उंगली में वोटर इक लगा होना चाहिए , छोटी गाड़ियां booth से 100 मीटर पहले तक जाने की अनुमति प्रशासन से बात की जाएगी, व्हीलचेयर की व्यवस्था, प्रचंड गर्मी को देखते हुए बूथ पर ठंडे पानी, कुर्सी, टेंट एवं ग्लूकोज की व्यवस्था, व्यवसाईयों के प्रतिष्ठानों में वोट देने आने जाने वाले लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था प्रमुख है। व्यवसायों ने वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु रेस्टोरेंट, गोल्ड, ऑटोमोबाइल, मॉल, कपड़ा एवं कई चीजों में आकर्षक इंसेंटिव स्कीम दो दिनों के लिए देने की घोषणा की जिसके लिए एक कमेटी बनाई गई है जो चुनाव से पहले शानदार स्कीम की घोषणा करेगा जिसे वोट देने के उपरांत सेल्फी लेने वालों को सेल्फी दिखाने पर दी जाएगी। चेंबर अध्यक्ष ने कहा आपका एक वोट क्षेत्र की तकदीर लिखेगा। बैठक में व्यावसायिक संघ के संरक्षक नवल तुलसियान, स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष धनंजय सोनी, डाल्टनगंज चेंबर के अध्यक्ष विनोद उदयपुरिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष आलोक माथुर, स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव लाली , चेंबर के उपाध्यक्ष कृष्ण अग्रवाल, स्कूल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अविनाश वर्मा, शौंडिक समाज के अध्यक्ष सतीश साहू, ड्रग एसोसिएशन के संरक्षक अमिताभ मिश्रा, रिंकू दुबे, राजदेव उपाध्याय, प्रेम जैसवाल, राजहंस अग्रवाल एवं काफी संख्या में व्यवसाइ उपस्थित थे। बैठक में शहर के बेहतरीन केक बनाने वाली संस्था माही केक के ओनर लाली जी ने घोषणा की 13 /14 मई को जिसका भी जन्मदिन होगा उन्हें वोट देने के उपरांत सेल्फी एवं आधार कार्ड दिखाने पर निशुल्क केक दिया जाएगा। शंकर ने बताया ऐसी कई आकर्षक स्कीम और भी आएंगे। चेंबर अध्यक्ष ने बताया जल्द चैंबर की महिला विंग 18 वर्ष से ऊपर की लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए जगह-जगह पर बैठक करेगा । आज की बैठक का संचालन चेंबर के सचिव श्री इंद्रजीत सिंह डिंपल ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन निवेदन अग्रवाल ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button