महाशिवरात्रि को लेकर अररिया के विभिन्न शिवालय के शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हुए श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

अब्दुल कैय्युम/दिलीप विश्वास। जिला में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। जिले के विभिन्न शिवालय सुंदरधाम, मदनपुर धाम, पलासी, जोकीहाट आदि के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु की भीड़ जलाभिषेक को लेकर उमड़ पड़ी। इस क्रम में सुन्दरधाम , मदनपुर धाम, बेलवाड़ी शिवालय, पलासी शिवालय सहित सभी शिव मंदिरों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
इस अवसर पर विभिन्न शिवालय में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग की पूजा अर्चना करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किये। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पलासी, बेलवाड़ी, कलियागंज, सोहंदर आदि शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस बाबत युवा नेता रंजीत यादव ने बताया महाशिवरात्रि के अवसर पर बेलवाड़ी शिव मंदिर में शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी किया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को बेलवाड़ी शिव मंदिर परिसर में 11 दिवसीय मेला का भी उदघाटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह भाजपा नेता रंजीत यादव ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर प्रवक्ता काशी नाथ विश्वास, प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव, डॉ हरि यादव, मनोज विश्वास, अमोद झा, संजय यादव, उमेश विश्वास, पंचानंद यादव, जलेश्वर मंडल, नरेश यादव, उद्रनानंद यादव, संजय यादव, नागेश्वर यादव, बद्री नारायण आदि मौजूद थे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सभी श्रद्धालुओं ने भक्तिमय वातावरण में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।