District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवा कलाकारों ने दिखायी प्रतिभा, खूब बटोरी वाहवाही

जिला युवा उत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अथिति अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मो. जमां खां व जिलाधिकारी विशाल राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

किशनगंज, 25 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव को स्थानीय खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में आयोजित किया गया। उत्सव में प्रदर्शन कला और चाक्षुष कला में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला युवा उत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अथिति अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री मो. जमां खां व जिलाधिकारी विशाल राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सागर कुमार व उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता मौजूद रहे।जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने अथतियों का सम्मान करते हुए उन्हें बैच लगाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया। युवा महोत्सव में अथितियों के सम्मान में स्वागत गान बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों ने प्रस्तुत किया। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खां ने जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल कलाकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति को जिला, राज्य और देश स्तर पर पहचान मिले इसको लेकर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के माध्यम से जिले की प्रतिभा निखरेगी और वह राज्य एवं देश स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने जिले की प्रतिभा को बधाई व शुभकामनाएं दिया। जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि युवा उत्सव एक ऐसा मंच है, जिसमें युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी अंदर छुपी प्रतिभा का निखारने का अवसर मिलता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को सांस्कृतिक कला व खेल कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना चाहिए। युवाओं द्वारा ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से युवाओं का शारीरिक और मानसिक रूप से सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने सभी युवा कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य के लिये बधाई और शुभकामनाएं दिया। जिला कला एवम संस्कृति पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने बताया कि युवा उत्सव में एक सौ एक्कासी से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। कला विधाओं में कलाकारों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडली के द्वारा बारीकी से कलाकारों का मूल्यांकन किया गया और प्रत्येक विधाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कलाकारों की घोषणा किया जाएगा। युवा उत्सव के तहत, समूह गायन, शास्त्रीय नृत्य एकल, समूह लोक नृत्य, चित्रकला, वक्तृता, एकल लोकगीत, एकांकी नाटक, शास्त्रीय गायन एकल, शास्त्रीय नृत्य(कत्थक), हारमोनियम वादन, लोक गाथा गायन, सुगम संगीत, कविता, कहानी लेखन आदि कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। सर्वश्रेष्ठ कलाकर को प्रशस्ति पत्र ट्रॉफी देकर जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उसे राज्य स्तर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीओ निपुर प्रसाद और रागिनी कुमारी, प्रीति कुमारी, रेड क्रोस सचिव मिक़्क़ी साहा, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, रजनीश रंजन, मीना पांडेय, कुमारी गुड्डी, ब्रजेश चन्द्र रोशन, दीपक पाठक, राम प्यारे, पप्पू कुमार, एवं युवा उत्सव के प्रतिभागी व संगीत शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button