ट्रक ने बाइक सवार में मारी टक्कर, एक की मौत..

औरंगाबाद/मयंक कुमार, बारूण-नवीनगर रोड में मंगलवार को शेखपुरा गांव के समिप ट्रक (UP67 AT 1901) ने बाइक सवार को धक्का मारी।प्राप्त जानकारी अनुसार बारूण प्रखंड के चिरैला गांव निवासी रमेश कुमार (24 वर्ष) शेखपुरा गांव से अपने घर जा रहा था।गांव से थोड़ी दूरी पर ज्यो गया कि ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दी।जिसे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया।बताया जाता है रमेश कुमार चिरैला गांव का रहने वाला था।जो अपने मामा के घर मालपुर से तीज लेकर शेखपुरा गांव गया था।अपने घर वापस लौटने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से रमेश कुमार सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल पड़ा था।घायल को ग्रामीणों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।परन्तु घायल की जान बच नही सकी और ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि घटना की खबर सुनते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और ट्रक को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।