देश
10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एसएसबी पटना द्वारा योगाभ्यास का आयोजन
त्रिलोकी नाथ प्रसाद /10वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना एवं 40 वीं वाहिनी एसएसबी पटना के द्वारा गंगा नदी के किनारे दीघा घाट पर योगाभ्यास किया गया।जिसमे उपमहानिरीक्षक के.सी.विक्रम ,अभय प्रकाश , के.रंजीत, एच. जितेन सिंह ,
सहित 200 सशस्त्र सीमा बल के बलकर्मी ने हिस्सा लिया।
योगा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस में योग को हमारे दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना था।इस कार्यक्रम को स्थानीय लोगों के द्वारा काफी सराहा गया और उनके द्वारा बताया गया कि भारत राष्ट्र को विकसित बनाने की राह में यह एक सफल प्रयास है।